Meri Sherawali Maiya Ne Kamaal Kar Diya/ मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया।


मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
कमाल कर दिया हो मालामाल कर दिया,
कमाल कर दिया हो मालामाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया।।

मैंने चुनरी ओढ़ाई मां सुहाग दे दिया,
मैंने चुनरी ओढ़ाई मां सुहाग दे दिया,
मैंने नारियल चढ़ाया गोदी लाल दे दिया,
मैंने नारियल चढ़ाया गोदी लाल दे दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया।।

मैंने जोत जलाई मां उजियारा कर दिया,
मैंने जोत जलाई मां उजियारा कर दिया,
मैंने आरती गाई मां ने संकट हर लिया,
मैंने आरती गाई मां ने संकट हर लिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया।।

मैंने रुपया चढ़ाया मालामाल कर दिया,
मैंने रुपया चढ़ाया मालामाल कर दिया,
मैंने भोग लगाया मां भंडारा भर दिया,
मैंने भोग लगाया मां भंडारा भर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया।।

मैंने दर्शन पाया मां निहाल कर दिया,
मैंने दर्शन पाया मां निहाल कर दिया,
मैंने भजन सुनाया भव से पार कर दिया,
मैंने भजन सुनाया भव से पार कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
कमाल कर दिया हो मालामाल कर दिया,
कमाल कर दिया हो मालामाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया।।


Share: