Showing posts with label Banni Geet. Show all posts
Showing posts with label Banni Geet. Show all posts

Mai tulsi tere aangan ki, aangan ki/ आज हुई मैं मेरे साजन की।



मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।

दादी जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे दादा से,
दादी जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे दादा से,
हो, याद ना भूले मेरे बचपन की, बचपन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
याद ना भूले मेरे बचपन की, बचपन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।

ताई जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे ताऊ से,
ताई जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे ताऊ से,
हो, याद ना भूले मेरे बचपन की, बचपन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
याद ना भूले मेरे बचपन की, बचपन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।

मम्मी जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे पापा से,
मम्मी जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे पापा से,
हो, याद ना भूले मेरे अंसुवन की, अंसुवन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
याद ना भूले मेरे अंसुवन की, अंसुवन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।

चाची जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे चाचा से,
चाची जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे चाचा से,
हो, याद ना भूले मेरी गुड़ियन की, गुड़ियन की, 
आज हुई मैं मेरे साजन की,
याद ना भूले मेरी गुड़ियन की, गुड़ियन की, 
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।


Share:

Sardi Ka Mahina Rajai Le Gaye Chor

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर।

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर।।


शीश बन्नी के टीका सोहे, माथे बन्नी के बिंदिया सोहे,

शीश बन्नी के टीका सोहे, माथे बन्नी के बिंदिया सोहे,

शीश बन्नी के टीका, रखड़ी पे नाचे मोर,

माथे बन्नी के बिंदिया, कुमकुम पे नाचे मोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर।।


कान बन्नी के झुमके सोहे, नाक बन्नी के नथनी सोहे,

कान बन्नी के झुमके सोहे, नाक बन्नी के नथनी सोहे,

कान बन्नी के झुमके लटकन पे नाचे मोर,

नाक बन्नी के नथनी लड़ियों पे नाचे मोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर।।


गले बन्नी के हरवा सोहे, हाथ बन्नी के कंगना सोहे,

गले बन्नी के हरवा सोहे, हाथ बन्नी के कंगना सोहे,

गले बन्नी के हरवा पैंडल पर नाचे मोर,

हाथ बन्नी के कंगना मेंहदी पे नाचे मोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर।।


पैर बन्नी के पायल सोहे, अंगुली बन्नी के बिछुआ सोहे,

पैर बन्नी के पायल सोहे, अंगुली बन्नी के बिछुआ सोहे,

पैर बन्नी के पायल घुंघरू पे नाचे मोर,

अंगुली बन्नी के बिछुआ महवर पे नाचे मोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर।।


अंग बन्नी के लंहगा सोहे, शीश बन्नी के चुनरी सोहे,

अंग बन्नी के लंहगा सोहे, शीश बन्नी के चुनरी सोहे,

अंग बन्नी के लंहगा गोटे पे नाचे मोर,

शीश बन्नी के चुनरी घूंघट पे नाचे मोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

सर्दी का महीना रजाई ले गए चोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर,

बन्नी मेरी थर–थर कांपे, बन्ना है कमजोर।।


Share:

Teri Payal Ki Meethi Awaaz Banni Jara Dheere Chalo.

तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो।

तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो,
धीरे चलो बन्नी धीरे चलो,
धीरे चलो बन्नी धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो।।

सास–ससुर से मिलकर रहना, 
सास–ससुर से मिलकर रहना,
मिलकर रहना बन्नी मिलकर रहना,
मिलकर रहना बन्नी मिलकर रहना,
देंगी मां जैसा तुमको प्यार, बन्नी जरा धीरे चलो,
देंगी मां जैसा तुमको प्यार, बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो।।

जेठ–जेठानी से जुड़कर रहना,
जेठ–जेठानी से जुड़कर रहना,
जुड़कर रहना बन्नी जुड़कर रहना,
जुड़कर रहना बन्नी जुड़कर रहना,
तुम तो भाभी सा पाओगी प्यार बन्नी जरा धीरे चलो,
तुम तो भाभी सा पाओगी प्यार बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो।।

देवर–देवरानी से मिलकर रहना,
देवर–देवरानी से मिलकर रहना,
मिलकर रहना बन्नी मिलकर रहना,
मिलकर रहना बन्नी मिलकर रहना,
तुम्हे मिलेगा बहना सा प्यार बन्नी जरा धीरे चलो,
तुम्हे मिलेगा बहना सा प्यार बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो।।

ननद–ननदोई से हिल–मिल रहना,
ननद–ननदोई से हिल–मिल रहना,
हिल–मिल रहना बन्नी हिल–मिल रहना,
हिल–मिल रहना बन्नी हिल–मिल रहना,
तुम पाओगी सखियों सा प्यार बन्नी जरा धीरे चलो,
तुम पाओगी सखियों सा प्यार बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो,
तेरी पायल की मीठी आवाज बन्नी जरा धीरे चलो।।


Share:

Banni Ko Bhaye Nahi Angna Suhaye Nahi Angna.

बन्नी को भाए नहीं अंगना सुहाए नहीं अंगना।

तर्ज/मिलके बिछड़ गईं अंखियां हाय रामा मिलके बिछड़ गईं अंखियां।

बन्नी को भाए नहीं अंगना, सुहाए नहीं अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
बन्नी को भाए नहीं अंगना, सुहाए नहीं अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना।।

मौरा पहन के घर से निकलना,
मौरा पहन के घर से निकलना,
मौरा पहन के घर से निकलना,
अरे कलगी संभालो मोरे अंगना, 
संभालो मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
बन्नी को भाए नहीं अंगना, सुहाए नहीं अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना।।

सूट पहन के घर से निकलना,
सूट पहन के घर से निकलना,
सूट पहन के घर से निकलना,
अरे टाई संभालो मोरे अंगना, 
संभालो मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
बन्नी को भाए नहीं अंगना, सुहाए नहीं अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना।।

जूता पहन के घर से निकलना,
जूता पहन के घर से निकलना,
जूता पहन के घर से निकलना,
अरे मोजा संभालो मोरे अंगना,
संभालो मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
बन्नी को भाए नहीं अंगना, सुहाए नहीं अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना।।

डोला सजा के घर से निकलना,
डोला सजा के घर से निकलना,
डोला सजा के घर से निकलना,
अरे परदा संभालो मोरे अंगना,
संभालो मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
बन्नी को भाए नहीं अंगना, सुहाए नहीं अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना,
हाय बन्ना जल्दी से आजा मोरे अंगना।।


Share: