Showing posts with label Jachcha Geet. Show all posts
Showing posts with label Jachcha Geet. Show all posts

Jachcha Mud Mud Dekhe Palna

जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना।

जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
कि गोरा गोरा किस पे गया,
कि गोरा गोरा किस पे गया मेरा ललना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
कि गोरा गोरा किस पे गया,
कि गोरा गोरा किस पे गया मेरा ललना।।

लल्ले की दादी काली काली,
लल्ले की दादी काली काली,
कि गोरा गोरा नानी पे गया,
कि गोरा गोरा नानी पे गया मेरा ललना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
कि गोरा गोरा किस पे गया,
कि गोरा गोरा किस पे गया मेरा ललना।।

लल्ले की ताई काली काली,
लल्ले की ताई काली काली,
कि गोरा गोरा मामी पे गया,
कि गोरा गोरा मामी पे गया मेरा ललना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
कि गोरा गोरा किस पे गया,
कि गोरा गोरा किस पे गया मेरा ललना।।

लल्ले की बुआ काली काली,
लल्ले की बुआ काली काली,
कि गोरा गोरा मौसी पे गया,
कि गोरा गोरा मौसी पे गया मेरा ललना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
कि गोरा गोरा किस पे गया,
कि गोरा गोरा किस पे गया मेरा ललना।।

लल्ले के चाचा काले काले,
लल्ले के चाचा काले काले,
कि गोरा गोरा मामा पे गया,
कि गोरा गोरा मामा पे गया मेरा ललना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
जच्चा मुड़ मुड़ देखे पलना,
कि गोरा गोरा किस पे गया,
कि गोरा गोरा किस पे गया मेरा ललना।।

Share:

Sare mohhale mein halla ho gaya.

सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया।

सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया, 
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया, 
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।

श्यामल रूप नैन कजरारे, 
श्यामल रूप नैन कजरारे, 
बाल हैं उनके घुंघरू वाले, 
बाल हैं उनके घुंघरू वाले, 
होठों पर लाली जय हो, 
होठों पर लाली जय हो, 
कानों में बाली जय हो, 
कानों में बाली जय हो, 
पैरों में पायल जय हो,
पैरों में पायल जय हो, 
सब हो गए घायल जय हो, 
सब हो गए घायल जय हो, 
इसका दीवाना यह मोहल्ला हो गया,
इसका दीवाना यह मोहल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।

सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया, 
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया, 
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।

आज सजी है नंद की हवेली, 
आज सजी है नंद की हवेली, 
आई है सखियां संग लेकर सहेली, 
आई है सखियां संग लेकर सहेली, 
सब सुध बुध खोए जय हो, 
सब सुध बुध खोए जय हो, 
खुशियों में खोए जय हो, 
खुशियों में खोए जय हो, 
सब काम है छोड़े जय हो, 
सब काम है छोड़े जय हो, 
नंद के घर दौड़े जय हो, 
नंद के घर दौड़े जय हो, 
आज सारे गोकुल में हल्ला हो गया, 
आज सारे गोकुल में हल्ला हो गया, 
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।

सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया, 
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया, 
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।

चांदी का झूला और रेशम की डोरी,
चांदी का झूला और रेशम की डोरी,
मैया यशोदा सुनावे है लोरी, 
मैया यशोदा सुनावे है लोरी, 
कोई थाल बजावे जय हो,
कोई थाल बजावे जय हो, 
कोई मंगल गावे जय हो, 
कोई मंगल गावे जय हो, 
सब लोग लुगाई जय हो, 
सब लोग लुगाई जय हो, 
पाते हैं बधाई जय हो, 
पाते हैं बधाई जय हो, 
इतनी सौगात छोटा पल्ला हो गया, 
इतनी सौगात छोटा पल्ला हो गया, 
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।

सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया, 
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया, 
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।



Share:

Jachcha Geet Lyrics In Hindi–Jara dheere se ro mere lalna.



             जच्चा गीत–जरा धीरे से रो मेरे लालना

जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है,
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।

इधर से सासू, उधर से अम्मा,
दोनों हमारे सामने,
इधर से सासू, उधर से अम्मा,
दोनों हमारे सामने,
जब अम्मा हमारे साथ है,
सासू रानी तुम्हारा क्या काम है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है,
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।

इधर से जितनी, उधर से भाभी,
दोनों हमारे सामने,
इधर से जितनी, उधर से भाभी,
दोनों हमारे सामने,
जब भाभी हमारे पास है,
जिठनी रानी तुम्हारा क्या काम है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है,
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।

इधर से ननदी,उधर से बहना,
दोनों हमारे सामने,
इधर से ननदी,उधर से बहना,
दोनों हमारे सामने,
जब बहना हमारे पास है,
ननदी रानी तुम्हारा क्या काम है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।

इधर से देवर,उधर से भईया,
दोनों हमारे सामने,
इधर से देवर,उधर से भईया,
दोनों हमारे सामने,
जब भईया हमारे पास है,
देवर राजा तुम्हारा क्या काम है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है,
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।

https://youtu.be/x-EuNeR8Hyk





Share: