Showing posts with label Dadra Geet/Nakta Geet. Show all posts
Showing posts with label Dadra Geet/Nakta Geet. Show all posts

Jab Dil Se Dil Mil Jata Hai Bin Piye Maza Nahi Aata Hai.

जब दिल से दिल मिल जाता है बिन पिए मजा नहीं आता है।

जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है।।

जिस घर में सासू होती हैं,
जिस घर में सासू होती हैं,
बिन लड़े रहा नहीं जाता है,
जिस घर में सासू होती हैं,
बिन लड़े रहा नहीं जाता है,
जिस घर में सासू होती हैं,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है।।

जिस घर में जेठनी होती हैं,
जिस घर में जेठनी होती हैं,
साझे में मजा नहीं आता है,
जिस घर में जेठनी होती हैं,
साझे में मजा नहीं आता है,
जिस घर में जेठनी होती हैं,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है।।

जिस घर में ननदी होती हैं,
जिस घर में ननदी होती हैं,
उसे क्वांरा रखा नहीं जाता है,
जिस घर में ननदी होती हैं,
उसे क्वांरा रखा नहीं जाता है,
जिस घर में ननदी होती हैं,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है।।

जिस घर में देवर होते हैं,
जिस घर में देवर होते हैं,
बिन हंसे रहा नहीं जाता है,
जिस घर में देवर होते हैं,
बिन हंसे रहा नहीं जाता है,
जिस घर में देवर होते हैं,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है।।

जब घर में साजन होते हैं,
जब घर में साजन होते हैं,
बिन देखे रहा नहीं जाता है,
जब घर में साजन होते हैं,
बिन देखे रहा नहीं जाता है,
जब घर में साजन होते हैं,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है,
जब दिल से दिल मिल जाता है,
बिन पिए मजा नहीं आता है।।
Share: