खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को।।
सोने का लोटा गंगाजल पानी,
सोने का लोटा गंगाजल पानी,
बूंद बूंद गौरा चढ़ाए रहीं शिव को,
बूंद बूंद गौरा चढ़ाए रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को।।
बागों से जाके गौरा फूल तोड़ लाईं,
बागों से जाके गौरा फूल तोड़ लाईं,
गूंथ गूंथ माला पहनाये रहीं शिव को,
गूंथ गूंथ माला पहनाये रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को।।
बागों से जाके गौरा बेलपत्र लाईं,
बागों से जाके गौरा बेलपत्र लाईं,
राम राम लिख के चढ़ाए रहीं शिव को,
राम राम लिख के चढ़ाए रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को।।
जंगल में जाके गौरा भांग तोड़ लाईं,
जंगल में जाके गौरा भांग तोड़ लाईं,
पीस पीस भंगिया पिलाये रहीं शिव को,
पीस पीस भंगिया पिलाये रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
ॐ ॐ कह के रिझाए रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को,
खड़ी खड़ी गौरा मनाये रहीं शिव को।।