Showing posts with label Hanuman Bhajan. Show all posts
Showing posts with label Hanuman Bhajan. Show all posts

Hanumat Date Raho Aasan Par Jab Tak Katha Ram Ki Hoye.

हनुमत डटे रहो आसन पर जब तक कथा राम की होये।

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

कथा राम की होये जब तक,

कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये।।


माथे तुम्हारे मुकुट विराजे,

कानन कुण्डल सोहे,

माथे तुम्हारे मुकुट विराजे,

कानन कुण्डल सोहे,

हाथ तुम्हारे तुलसी की माला,

भजन राम का होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये।।


जब तक तेल रहे बाती में,

जगमग–जगमग होये,

जब तक तेल रहे बाती में,

जगमग–जगमग होये,

जल गया तेल पजर गई बाती,

घोर अंधेरा होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये।।


सीता कह रहीं लक्ष्मण जी से,

प्यास लगी है मोये,

सीता कह रहीं लक्ष्मण जी से,

प्यास लगी है मोये,

लक्ष्मण तो गये जल भरने को,

सीता गई हैं सोये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये।।


गौरा कह रहीं शिव शंकर से,

कथा सुना दो मोये,

गौरा कह रहीं शिव शंकर से,

कथा सुना दो मोये,

शिव शंकर तो कथा सुना रहे,

गौरा गईं हैं सोये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये।।


चित्रकूट के घाट पर हुई,

संतन की भीड़,

चित्रकूट के घाट पर हुई,

संतन की भीड़,

तुलसीदास चन्दन घिसे और,

तिलक करें रघुवीर,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

कथा राम की होये जब तक,

कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये,

हनुमत डटे रहो आसन पर,

जब तक कथा राम की होये।।


Share:

Yaad Karo hanuman wo din yaad Karo/याद करो हनुमान वो दिन याद करो।

याद करो हनुमान वो दिन याद करो/हनुमान भजन 

याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

बालापन में रवि को खायो,
तीन लोक अंधियारो छायो,
बालापन में रवि को खायो,
तीन लोक अंधियारो छायो,
छिप गया देव समाज वो दिन याद करो,
छिप गया देव समाज वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

सागर तट पर जब कपि हारे,
तब तुमने ये वचन उचारे,
सागर तट पर जब कपि हारे,
तब तुमने ये वचन उचारे,
जाऊंगा सागर पार वो दिन याद करो,
जाऊंगा सागर पार वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

सीता मां का पता लगाकर, 
रावण का गढ़ लंका जलाकर,
सीता मां का पता लगाकर, 
रावण का गढ़ लंका जलाकर,
आए राम के पास वो दिन याद करो,
आए राम के पास वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

अर्जुन रथ पर चलने वाले,
भीम का मान घटाने वाले,
अर्जुन रथ पर चलने वाले,
भीम का मान घटाने वाले,
तुमने मारी हांक वो दिन याद करो,
तुमने मारी हांक वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

लक्ष्मण को जब शक्ति लागी,
सीतापति को चिन्ता व्यापी,
लक्ष्मण को जब शक्ति लागी,
सीतापति को चिन्ता व्यापी,
लाए संजीवन मूल वो दिन याद करो,
लाए संजीवन मूल वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

राम–लखन का हरण हुआ जब,
देवी रूप में प्रकट हुए तब,
राम–लखन का हरण हुआ जब,
देवी रूप में प्रकट हुए तब,
अहिरावण दीन्हा मार वो दिन याद करो,
अहिरावण दीन्हा मार वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

तेरे बल का पार नहीं है,
तेरे जैसा कोई वीर नहीं है,
तेरे बल का पार नहीं है,
तेरे जैसा कोई वीर नहीं है,
कहां तक करूं गुणगान वो दिन याद करो,
कहां तक करूं गुणगान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

सियाराम के कारज सारें,
संकट काटो सकल हमारे,
सियाराम के कारज सारें,
संकट काटो सकल हमारे,
भक्त करें हैं पुकार वो दिन याद करो,
भक्त करें हैं पुकार वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान वो दिन याद करो।।

Share: