Showing posts with label Badhai Geet. Show all posts
Showing posts with label Badhai Geet. Show all posts

Om ki bolo jai jaikar badhai hove.

ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।

ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।

पहली बधाई भोले बाबा की बोलो,
पहली बधाई भोले बाबा की बोलो,
जन्में हैं गणपति जैसे लाल बधाई होवे,
जन्में हैं गणपति जैसे लाल बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।

दूसरी बधाई ब्रह्मा जी की बोलो,
दूसरी बधाई ब्रह्मा जी की बोलो,
जिसने रची है सृष्टि सारी बधाई होवे,
जिसने रची है सृष्टि सारी बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।

तीसरी बधाई माता देवकी की बोलो,
तीसरी बधाई माता देवकी की बोलो,
जाए हैं कृष्ण जैसे लाल बधाई होवे,
जाए हैं कृष्ण जैसे लाल बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।

चौथी बधाई मां कौशल्या की बोलो,
चौथी बधाई मां कौशल्या की बोलो,
जाए हैं राम जैसे लाल बधाई होवे,
जाए हैं राम जैसे लाल बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।

पांचवीं बधाई माता अंजनी की बोलो,
पांचवीं बधाई माता अंजनी की बोलो,
जाए हैं हनुमत जैसे लाल बधाई होवे,
जाए हैं हनुमत जैसे लाल बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।

छठवीं बधाई माता लक्ष्मी की बोलो,
छठवीं बधाई माता लक्ष्मी की बोलो,
भरे हैं अन्न–धन के भंडार बधाई होवे,
भरे हैं अन्न–धन के भंडार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।

सातवीं बधाई बालाजी की बोलो,
सातवीं बधाई बालाजी की बोलो,
काटे हैं संकट बारम्बार बधाई होवे,
काटे हैं संकट बारम्बार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।

आठवीं बधाई सारे भक्तों की बोलो,
आठवीं बधाई सारे भक्तों की बोलो,
गावे हैं मंगल गान बधाई होवे,
गावे हैं मंगल गान बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे,
ॐ की बोलो जय जयकार बधाई होवे।।
Share: