Showing posts with label Pitar Dev Bhajan. Show all posts
Showing posts with label Pitar Dev Bhajan. Show all posts

Mere Pitar Dev Maharaj, Maharaj/मेरे पितर देव महाराज, महाराज।



मेरे पितर देव महाराज, महाराज,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे पितर देव महाराज, महाराज,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो।।

सदा मेरे घर में निवास करो,
सदा मेरे घर में निवास करो,
रखो मेरे वंश का ध्यान हो ध्यान,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे पितर देव महाराज, महाराज,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो।।

ऐसे घर में अपनी बात करो,
ऐसे घर में अपनी बात करो,
वहां होते हैं बड़े बड़े ठाठ हो ठाठ,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे पितर देव महाराज, महाराज,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो।।

तेरे नाम की रात जगाएंगे,
और मंगल गीत सुनाएंगे,
तेरे नाम की रात जगाएंगे,
और मंगल गीत सुनाएंगे,
मेरा बेड़ा कर दो पार हो पार,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे पितर देव महाराज, महाराज,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो।।

बच्चों के सिर पर हाथ रखो,
बच्चों के सिर पर हाथ रखो,
अब उनके कराओ पीले हाथ हो हाथ,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे पितर देव महाराज, महाराज,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो।।

हम शरण आपकी सदा रहें,
कभी आपको हम भूलें ही नहीं,
हम शरण आपकी सदा रहें,
कभी आपको हम भूलें ही नहीं,
रख देना सर पर हाथ हो हाथ,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो, 
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे पितर देव महाराज, महाराज,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो,
मेरे वंश की बेल बढ़ा दीजो।।


Share: