Shiv Ke Dulare Hain Ganpati /शिव के दुलारे हैं गणपति। तर्ज –आने से उसके आए बहार।


शिव के दुलारे हैं गणपति,
गौरी के प्यारे हैं गणपति,
बिगड़ी बनाते हैं मेरे गणपति,
दुखड़े मिटाते हैं मेरे गणपति,
शिव के दुलारे हैं गणपति,
गौरी के प्यारे हैं गणपति,
बिगड़ी बनाते हैं मेरे गणपति,
दुखड़े मिटाते हैं मेरे गणपति।।

मन मुरादें मांगे देवा देते हैं,
सब कुछ सही में,
मन मुरादें मांगे देवा देते हैं,
सब कुछ सही में,
हे गजानन स्वामी देवा कर दो,
कृपा दो घड़ी में,
हे गजानन स्वामी देवा कर दो,
कृपा दो घड़ी में,
भक्तों के रक्षक हैं, 
सृष्टि के स्वामी हैं, मेरे गणपति,
देवों में दानी हैं मेरे गणपति,
शिव के दुलारे हैं गणपति,
गौरी के प्यारे हैं गणपति,
बिगड़ी बनाते हैं मेरे गणपति,
दुखड़े मिटाते हैं मेरे गणपति।।

बांझन को सुत दे डाले,
देते निर्धन के धन का खजाना,
बांझन को सुत दे डाले,
देते निर्धन के धन का खजाना,
कृपा प्रभु की हो जाये,
जीत जायेगा सारा जमाना,
कृपा प्रभु की हो जाये,
जीत जायेगा सारा जमाना,
पूछो तो कौन है वो, पूछो तो कौन है वो,
भक्तों के प्यारे हैं मेरे गणपति,
शिव के दुलारे हैं मेरे गणपति,
शिव के दुलारे हैं गणपति,
गौरी के प्यारे हैं गणपति,
बिगड़ी बनाते हैं मेरे गणपति,
दुखड़े मिटाते हैं मेरे गणपति।।

मुझको भी दर्शन दिखाओ,
देवा आये हैं दर पे तुम्हारे,
मुझको भी दर्शन दिखाओ,
देवा आये हैं दर पे तुम्हारे,
तुम हो जगत के खिवैया,
तेरे बिन ना है कोई सहारे,
तुम हो जगत के खिवैया,
तेरे बिन ना है कोई सहारे,
पूछो तो कौन है वो,
पूछो तो कौन है वो,
भक्तों के प्यारे हैं मेरे गणपति,
शिव के दुलारे हैं मेरे गणपति,
शिव के दुलारे हैं गणपति,
गौरी के प्यारे हैं गणपति,
बिगड़ी बनाते हैं मेरे गणपति,
दुखड़े मिटाते हैं मेरे गणपति।।

Share: