बता देपुरवैया...हो ओ ओ बता दे पुरवैया
भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
भवानी कब आयेंगी दर्श दिखलायेंगी,
भवानी कब आयेंगी दर्श दिखलायेंगी,
भवानी कब आयेंगी दर्श दिखलायेंगी,
भवानी कब आयेंगी दर्श दिखलायेंगी,
बता देपुरवैया...हो ओ ओ बता दे पुरवैया
भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी।।
मैंने सुना है मां के आंगन सुख का सावन बरसे,
सुख का सावन बरसे,
सुख का सावन बरसे,
कोई ना खाली लौटा महारानी के दर से,
महारानी के दर से,
महारानी के दर से,
मैंने सुना है मां के आंगन सुख का सावन बरसे,
कोई ना खाली लौटा महारानी के दर से,
किस्मत के मारों की कब,
किस्मत के मारों की कब,
झोली भर जायेगी,
बता देपुरवैया...हो ओ ओ बता दे पुरवैया
भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी।।
डाली चिट्ठी भेजे संदेशे कोई जवाब ना आया,
डाली चिट्ठी भेजे संदेशे कोई जवाब ना आया,
ना मेरे घर आई तू मईया ना ही मुझे बुलाया,
ना मेरे घर आई तू मईया ना ही मुझे बुलाया,
डाली चिट्ठी भेजे संदेशे कोई जवाब ना आया,
ना मेरे घर आई तू मईया ना ही मुझे बुलाया,
बैठा हूं मैं इसी भरोसे,
बैठा हूं मैं इसी भरोसे,
कभी तो फेरा पायेगी,
बता देपुरवैया...हो ओ ओ बता दे पुरवैया
भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी।।
रोम रोम में बसी भवानी मैं उसका दीवाना,
रोम रोम में बसी भवानी मैं उसका दीवाना,
उसके दर के सिवा ना कोई मेरा और ठिकाना,
उसके दर के सिवा ना कोई मेरा और ठिकाना,
रोम रोम में बसी भवानी मैं उसका दीवाना,
उसके दर के सिवा ना कोई मेरा और ठिकाना,
प्यार से मैया कभी तो मुझको,
प्यार से मैया कभी तो मुझको,
गोदी में बिठलायेगी,
बता देपुरवैया...हो ओ ओ बता दे पुरवैया
भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी।।
दीप आशाओं का मेरे कभी ये बुझ ना जाये,
दीप आशाओं का मेरे कभी ये बुझ ना जाये,
तरस रही हैं आँखें मेरी व्याकुल मन घबराये,
तरस रही हैं आँखें मेरी व्याकुल मन घबराये,
दीप आशाओं का मेरे कभी ये बुझ ना जाये,
तरस रही हैं आँखें मेरी व्याकुल मन घबराये,
मुरझाई बगिया को अम्बे,
मुरझाई बगिया को अम्बे,
कभी तो महकायेगी,
बता देपुरवैया...हो ओ ओ बता दे पुरवैया
भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी,
भवानी कब आयेंगी दर्श दिखलायेंगी,
भवानी कब आयेंगी दर्श दिखलायेंगी,
बता देपुरवैया...हो ओ ओ बता दे पुरवैया
भवानी कब आयेंगी,
बता दे पुरवैया भवानी कब आयेंगी।।