चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
किसने सजाया मैया किसने सजाया,
किसने सजाया मैया किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया।।
नैना कटीले सुन्दर अंखियां,
नैना कटीले सुन्दर अंखियां,
नैनों में कजरा लगाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
नैनों में कजरा लगाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया।।
बाल घुंघराले जैसे बादल हों काले,
बाल घुंघराले जैसे बादल हों काले,
बालों में गजरा लगाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
बालों में गजरा लगाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया।।
लाल लाल मेंहदी लागे बड़ी प्यारी,
लाल लाल मेंहदी लागे बड़ी प्यारी,
हाथों में कंगना पहनाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
हाथों में कंगना पहनाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया।।
कमर में करधन पांव महावर,
कमर में करधन पांव महावर,
पायल ने शोर मचाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
पायल ने शोर मचाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया।।
लाल लाल चोला चम चम चमके,
लाल लाल चोला चम चम चमके,
चुनरी ने मन हर्षाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चुनरी ने मन हर्षाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया।।
नजर आज तुम्हें लग ना जाये,
नजर आज तुम्हें लग ना जाये,
रूप तेरा मन को भाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
रूप तेरा मन को भाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया मैया जी तुम्हें किसने सजाया।।