मां तेरा दरबार सजाया.....
मां तेरा दरबार सजाया आजा मोरे अंगना,
के मैया देर नहीं करना,
आजा मां कि देर नहीं करना,
आजा मां कि देर नहीं करना,
मां तेरा दरबार सजाया आजा मोरे अंगना,
के मैया देर नहीं करना,
आजा मां कि देर नहीं करना,
आजा मां कि देर नहीं करना।।
आना करके मां शेर की सवारी,
मैं निहारूंगी डगर मां तुम्हारी,
आना करके मां शेर की सवारी,
मैं निहारूंगी डगर मां तुम्हारी,
आगे–आगे हो हनुमान निराला,
पीछे–पीछे हो भैरव बलशाली,
आगे–आगे हो हनुमान निराला,
पीछे–पीछे हो भैरव बलशाली,
अरे गंगाजल स्नान करायेगा,
ये तेरा ललना,
मैया देर नहीं करना,
आजा मां कि देर नहीं करना,
आजा मां कि देर नहीं करना।।
हो मैया फूलों से आसन सजाया,
इत्र से तेरा दर महकाया,
मैया फूलों से आसन सजाया,
इत्र से तेरा दर महकाया,
लाल चूनर मां तुमको ओढ़ाई,
माथे रोली का तिलक लगाया,
लाल चूनर मां तुमको ओढ़ाई,
माथे रोली का तिलक लगाया,
बनकर के तू दया की बदली,
मां मेरी बरसाना,
मैया देर नहीं करना,
आजा मां देर नहीं करना,
आजा मां देर नहीं करना,
मां तेरा दरबार सजाया आजा मोरे अंगना,
आजा मां कि देर नहीं करना,
आजा मां कि देर नहीं करना,
आजा मां देर नहीं करना।।
मैया मुझको भी अपना तू प्यार दे,
मेरे जीवन को दाती संवार दे,
मैया मुझको भी अपना तू प्यार दे,
मेरे जीवन को दाती संवार दे,
सदा गुण तेरे गाती रहूं मैं,
अपनी भक्ति का ऐसा वरदान दे,
सदा गुण तेरे गाती रहूं मैं,
अपनी भक्ति का ऐसा वरदान दे,
अपने भक्तों के सर पे मां,
हाथ दया का रखना,
मैया देर नहीं करना,
आजा मां देर नहीं करना,
आजा मां देर नहीं करना,
मां तेरा दरबार सजाया आजा मोरे अंगना,
आजा मां कि देर नहीं करना,
आजा मां कि देर नहीं करना,
आजा मां देर नहीं करना।।