अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
मात मेरी अब तक ना आईं,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं।।
रात बीत गई हुआ सवेरा,
रात बीत गई हुआ सवेरा,
लगा लिया भक्तों ने डेरा,
लगा लिया भक्तों ने डेरा,
अरे क्या खुला नहीं है गेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या खुला नहीं है गेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं।।
लाल लाल चूड़ी बिंदिया लाई,
लाल लाल चूड़ी बिंदिया लाई,
चुनरी गोटेदार मंगाई,
चुनरी गोटेदार मंगाई,
भवानी मैं तो लाई नारियल भेंट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
भवानी मैं तो लाई नारियल भेंट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं।।
मेवा और मिष्ठान मंगाई,
मेवा और मिष्ठान मंगाई,
पान, सुपारी, लौंग मंगाई,
पान, सुपारी, लौंग मंगाई,
अरे हलवे की भरी प्लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे हलवे की भरी प्लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं।।
बड़े बड़े मां पापी तारे,
बड़े बड़े मां पापी तारे,
सबके बिगड़े काज संवारे,
सबके बिगड़े काज संवारे,
मात अब मेरे भी दुखड़े मेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
मात अब मेरे भी दुखड़े मेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं।।
बैठ शेर पे मैया आवें,
बैठ शेर पे मैया आवें,
संग मैया के बजरंग आवें,
संग मैया के बजरंग आवें,
शीश झुकावें बड़े बड़े सेठ,
मात मेरी अब तक ना आईं,
शीश झुकावें बड़े बड़े सेठ,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं।।
ढोलक और नगाड़े बाजे,
ढोलक और नगाड़े बाजे,
गूंज रहे मैया के जयकारे,
गूंज रहे मैया के जयकारे,
मैया भगत करें द्वारे पे वेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
मैया भगत करें द्वारे पे वेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं,
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट,
मात मेरी अब तक ना आईं।।