Jaikare Lagane Se Maa Maan Jati Hai/ जयकारे लगाने से मां मान जाती है।


जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
सच्ची जोत जगाने से हां सच्ची जोत जगाने से,
मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
ओ प्रेम से बोलो... जय माता की,
सारे बोलो...........जय माता की,
ओ जोर से बोलो.... जय माता की,
मेरी मां नई सुनिया... जय माता की,
मां जोता वाली....... जय माता की,
पहाड़ावाली.......... जय माता की,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है।।

मन में श्रद्धा रखकर जो भी,
मां की शरणी आ जाता,
मन में श्रद्धा रखकर जो भी,
मां की शरणी आ जाता,
जय माता दी बोल के वो,
दुःखों से मुक्ति पा जाता,
जय माता दी बोल के वो,
दुःखों से मुक्ति पा जाता,
चरणों में पुष्प चढ़ाने से, 
चरणों में पुष्प चढ़ाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
सच्ची जोत जगाने से हां सच्ची जोत जगाने से,
मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है।।

गुफा में बैठी सबको मुरादें,
बांट रही दिन रात मां,
गुफा में बैठी सबको मुरादें,
बांट रही दिन रात मां,
जो भी दिल की बात सुनता,
सुनती है उसकी बात मां,
जो भी दिल की बात सुनता,
सुनती है उसकी बात मां,
नित दर पे आने जाने से,
नित दर पे आने जाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
सच्ची जोत जगाने से हां सच्ची जोत जगाने से,
मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
ओ भक्तों जय माता दी, जय हो,
आवाज लगाओ.... जय माता दी,
मेरी मां नई सुनिया... जय माता दी,
जरा जोर से बोलो... जय माता दी,
जरा प्रेम से बोलो..... जय माता दी,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है।।

जोता वाली मां की ज्योति,
जो भी घर पे जगाते हैं,
जोता वाली मां की ज्योति,
जो भी घर पे जगाते हैं,
बिन मांगे ही महारानी से,
मनचाहा फल पाते हैं,
बिन मांगे ही महारानी से,
मनचाहा फल पाते हैं,
मन से ध्यान लगाने से हां,
मन से ध्यान लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
सच्ची जोत जगाने से हां सच्ची जोत जगाने से,
मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
ओ बोलो जय माता दी जय हो, 
सब मिलकर बोलो... जय माता दी,
आवाज ना आई... जय माता दी,
जरा मुख भी खोलो...
जरा प्रेम से बोलो.... जय माता दी 
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है।।

जिनके मुख से लग जाते हैं मैया के जयकारे,
जिनके मुख से लग जाते हैं मैया के जयकारे,
उनके सोये भाग्य जगा फिर करती है वारे न्यारे,
उनके सोये भाग्य जगा फिर करती है वारे न्यारे,
मां की भेंटे गाने से हां,
मां की भेंटे गाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
सच्ची जोत जगाने से हां सच्ची जोत जगाने से,
मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
ओ बोलो जय माता दी जय हो, 
सब मिलकर बोलो... जय माता दी,
ओ मैं नहीं सुनिया.... जय माता दी,
मेरी मां नई सुनिया.. जय माता दी,
ओ बाण गंगा... जय माता दी,
ओ पानी ठंडा... जय माता दी,
ओ चरण पादुका... जय माता दी,
मां शेर सवारी... जय माता दी,
ओ आदि सवारी... जय माता दी,
ओ हाथी मत्था... जय माता दी,
ओ कठिन चढ़ाइयां.. जय माता दी,
ओ आ गया द्वारा... जय माता दी,
लो दर्शन कर लो... जय माता दी,
मां झोली भर दी... जय माता दी,
जरा प्रेम से बोलो.... जय माता दी 
सारे बोलो जय माता दी,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
सच्ची जोत जगाने से हां सच्ची जोत जगाने से,
मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है,
जयकारे लगाने से मां मान जाती है।।


Share: