Meri Maiya Tu Hamesha Mere Sath Rahe/मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे।


मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
तेरे हाथों में सदा मेरा हाथ रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
तेरे हाथों में सदा मेरा हाथ रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे।।

जो भी मेरे पास है वो सब तेरी देन है,
चरणों में हाजरी लगाऊं दिन रैन है,
जो भी मेरे पास है वो सब तेरी देन है,
चरणों में हाजरी लगाऊं दिन रैन है,
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे।।

मैं हूं पतंग मईया तू मेरी डोर है,
जाऊंगी उधर ले जाये जिस ओर है,
मैं हूं पतंग मईया तू मेरी डोर है,
जाऊंगी उधर ले जाये जिस ओर है,
मुझे हरदम तेरा विश्वास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हरदम तेरा विश्वास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे।।

झूठे संसार का तो चलन अनोखा है,
पग पग मिले यहां धोखा ही धोखा है,
झूठे संसार का तो चलन अनोखा है,
पग पग मिले यहां धोखा ही धोखा है,
मेरी सच्ची सरकार मेरे साथ रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरी सच्ची सरकार मेरे साथ रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे।।

तेरी दया से मेरी किस्मत जागी मां,
खुद को समझती हूं मैं बड़भागी मां
तेरी दया से मेरी किस्मत जागी मां,
खुद को समझती हूं मैं बड़भागी मां
तेरे चरणों में मेरा परिवार रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
तेरे चरणों में मेरा परिवार रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मुझे हर पल तेरा अहसास रहे,
मेरी मईया तू हमेशा मेरे साथ रहे।।


Share: