Jot Pavan Hai Maa Mere Ghar Mein Jali/ जोत पावन है मां मेरे घर में जली।


जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली।।

कब से बैठे हैं सर को झुकाये हुये,
कब से बैठे हैं सर को झुकाये हुये,
आस माता की मन में लगाये हुये,
आस माता की मन में लगाये हुये,
आस माता की मन में लगाये हुये,
तेरे आगे ओ मां ना किसी की चली,
तेरे आगे ओ मां ना किसी की चली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली।।

देर आने में अब ना करो शारदे,
देर आने में अब ना करो शारदे,
मैं हूं पापी, अधर्मी मुझे तार दे,
मैं हूं पापी, अधर्मी मुझे तार दे,
मैं हूं पापी, अधर्मी मुझे तार दे,
पीछे भैरव तेरे आगे बजरंगबली,
पीछे भैरव तेरे आगे बजरंगबली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली।।

सारी दुनिया में मैया तेरा राज है,
सारी दुनिया में मैया तेरा राज है,
तेरे भक्तों की नइया तेरे हाथ है,
तेरे भक्तों की नइया तेरे हाथ है,
तेरे भक्तों की नइया तेरे हाथ है,
तेरे दर्शन से मां खिली मन की कली,
तेरे दर्शन से मां खिली मन की कली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
जोत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली।।

Share: