भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे।।
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
शिवलिंग ऊपर जल मैं चढ़ाऊं,
शिवलिंग ऊपर जल मैं चढ़ाऊं,
मेरे घर को निर्मल कर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
मेरे घर को निर्मल कर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे।।
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
शिव के ऊपर फूल चढ़ाऊं,
शिव के ऊपर फूल चढ़ाऊं,
मेरा घर खुशबू से भर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
मेरा घर खुशबू से भर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे।।
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
मन्दिर अन्दर दीप जलाऊं,
मन्दिर अन्दर दीप जलाऊं,
मेरे घर को रोशन कर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
मेरे घर को रोशन कर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे।।
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
भांग धतूरे का भोग लगाऊं,
भांग धतूरे का भोग लगाऊं,
मेरे घर भंडारे भर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
मेरे घर भंडारे भर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे।।
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
सुबह सुबह मन्दिर मैं जाऊं,
शिव के दर पे शीश नवाऊं,
शिव के दर पे शीश नवाऊं,
मेरा घर खुशियों से भर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
मेरा घर खुशियों से भर देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे,
भोले बाबा फल देंगे,
आज नहीं तो कल देंगे।।