Murli Wala Mera Dil Le Gaya/मुरली वाला मेरा दिल ले गया। तर्ज –एक परदेसी मेरा दिल ले गया।



मुरली वाला मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
मुरली वाला मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।।

मेरे मुरली वाले की यही है निशानी,
सूरत सलोनी सखी चाल मस्तानी, चाल मस्तानी,
मेरे मुरली वाले की यही है निशानी,
सूरत सलोनी सखी चाल मस्तानी, चाल मस्तानी,
जाते जाते गीता का सन्देश दे गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
जाते जाते गीता का सन्देश दे गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
मुरली वाला मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।।

आजा मनमोहन तुझको पुकारूं,
तन, मन, धन सब तेरे ऊपर वारूँ, तेरे ऊपर वारूँ,
आजा मनमोहन तुझको पुकारूं,
तन, मन, धन सब तेरे ऊपर वारूँ, तेरे ऊपर वारूँ,
छैल छबीला मुझपे जादू कर गया, 
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
छैल छबीला मुझपे जादू कर गया, 
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
मुरली वाला मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।।

गले से लगा लूं अपना बना लूं,
जाने ना दूं तुझको बाहों में थाम लूं, बाहों में थाम लूं,
गले से लगा लूं अपना बना लूं,
जाने ना दूं तुझको बाहों में थाम लूं, बाहों में थाम लूं,
कैसे दिल जानी ये दीवाना कर गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
कैसे दिल जानी ये दीवाना कर गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
मुरली वाला मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।।

अभी नहीं जाओ, मुझे ना रुलाओ,
दासी हूं तुम्हारी प्यारे चरणों से लगाओ, चरणों से लगाओ,
अभी नहीं जाओ, मुझे ना रुलाओ,
दासी हूं तुम्हारी प्यारे चरणों से लगाओ, चरणों से लगाओ,
मिलने का मुरली वाला वादा कर गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
मिलने का मुरली वाला वादा कर गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
मुरली वाला मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
हां, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।।

Share: