Aisi Kanha Ne Murli Bajai Sari Gopiyan Sunne Ko Aai/ऐसी कान्हा ने मुरली बजाई सारी गोपियां सुनने को आईं।


ऐसी कान्हा ने मुरली बजाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
ऐसी मोहन ने मुरली बजाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं।।

ऐसी मधुर बजाई तूने मुरली की तान,
ऐसी मधुर बजाई तूने मुरली की तान,
मैं तो जाती हूं झूम जब सुनते हैं कान,
मैं तो जाती हूं झूम जब सुनते हैं कान,
ऐसी मधुर बजाई तूने मुरली की तान,
मैं तो जाती हूं झूम जब सुनते हैं कान,
मैं खुद को रोक ना पाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
मैं खुद को रोक ना पाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
ऐसी कान्हा ने मुरली बजाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
ऐसी मोहन ने मुरली बजाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं।।

तेरी मुरली में जाने क्या जादू है,
तेरी मुरली में जाने क्या जादू है,
मेरे मन में ना रहता काबू है,
मेरे मन में ना रहता काबू है,
तेरी मुरली में जाने क्या जादू है,
मेरे मन में ना रहता काबू है,
ऐसा जादूगर है कन्हाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
ऐसा जादूगर है कन्हाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
ऐसी कान्हा ने मुरली बजाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
ऐसी मोहन ने मुरली बजाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं।।

कान्हा मुझको भी मुरली बना लीजिए,
कान्हा मुझको भी मुरली बना लीजिए,
अपने होंठों पे मुझको सजा लीजिए,
अपने होंठों पे मुझको सजा लीजिए,
कान्हा मुझको भी मुरली बना लीजिए,
अपने होंठों पे मुझको सजा लीजिए,
सपने में भी देती सुनाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
सपने में भी देती सुनाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
ऐसी कान्हा ने मुरली बजाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं,
ऐसी मोहन ने मुरली बजाई,
सारी गोपियां सुनने को आईं।।
Share: