Mujhe Dukhi Kare Sansar Bhola Yun Bola/मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।


मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।

चार बजे ये पंडित आए, चार बजे ये पंडित आए,
धूप दीप से आरती उतारे, धूप दीप से आरती उतारे,
मांगे अन्न धन के भण्डार, भोला यूं बोला,
मांगे अन्न धन के भण्डार, भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।

पांच बजे वो बुढ़िया आए, पांच बजे वो बुढ़िया आए,
जल चढ़ाए दो फूल चढ़ाए, जल चढ़ाए दो फूल चढ़ाए,
वो तो मांगे सुखी परिवार भोला यूं बोला,
वो तो मांगे सुखी परिवार भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।

छः बजे वो बुड्ढा आए, छः बजे वो बुड्ढा आए, 
दो फूल और जल चढ़ाए, दो फूल और जल चढ़ाए,
वो तो मांगे सल्फा भांग भोला यूं बोला,
वो तो मांगे सल्फा भांग भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।

सात बजे वो बहुवर आए, सात बजे वो बहुवर आए,
बेलपत्र दो फूल चढ़ाए, बेलपत्र दो फूल चढ़ाए,
वो तो मांगे गोदी में लाल भोला यूं बोला,
वो तो मांगे गोदी में लाल भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।

आठ बजे वो लड़की आए, आठ बजे वो लड़की आए,
फूल, पान और जल चढ़ाए, फूल, पान और जल चढ़ाए,
मांगे सुन्दर सा भरतार भोला यूं बोला,
मांगे सुन्दर सा भरतार भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।

नौ बजे वो लड़का आए, नौ बजे वो लड़का आए,
दो फूल और जल चढ़ाए, दो फूल और जल चढ़ाए,
वो तो मांगे सुन्दर नार भोला यूं बोला,
वो तो मांगे सुन्दर नार भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।

दस बजे वाको पोतो आवे, दस बजे वाको पोतो आवे,
पांच रुपैया मुझपे चढ़ावे, पांच रुपैया मुझपे चढ़ावे,
वो तो होना चाहे पास भोला यूं बोला,
वो तो होना चाहे पास भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।

मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
यूं बोला यूं बोला, यूं बोला भाई यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला,
मुझे दुःखी करे संसार भोला यूं बोला।।


Share: