Kashi Jaungi sakshi mai kashi jaungi/काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी।


काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी।।

काशी है दुनिया से न्यारी, शिव को प्यारी है,
काशी है दुनिया से न्यारी, शिव को प्यारी है,
विश्वनाथ, हो विश्वनाथ शिवलिंग पर जाकर मैं,
दूध चढ़ाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी।।

शिव जी की मनभावन गंगा पावन करती है,
शिव जी की मनभावन गंगा पावन करती है,
गंगा में, हो गंगा में गोते मार के जीवन,
सफल बनाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी।।

शिव शंकर की याद में मैं दीवानी हो गई,
शिव शंकर की याद में मैं दीवानी हो गई,
हो अब कैसे, हो अब कैसे धरूं मैं धीर सखी,
मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी।।

दर्शन कर शिव शंकर का मैं पावन हो गई,
दर्शन कर शिव शंकर का मैं पावन हो गई,
मेरे दिल में, हो मेरे दिल में उठे हिलोर सखी,
मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
काशी जाऊंगी सखी मैं काशी जाऊंगी,
मेरे बाबा भोलेनाथ सखी मैं काशी जाऊंगी।।

Share: