Mai Toh Gyaras Ki Mahima Gaungi/मैं तो ग्यारस की महिमा गाऊंगी।



मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

भोले को बुलाऊंगी गौरा को बुलाऊंगी,
भोले को बुलाऊंगी गौरा को बुलाऊंगी,
गणपति जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
गणपति जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

विष्णु को बुलाऊंगी लक्ष्मी को बुलाऊंगी,
विष्णु को बुलाऊंगी लक्ष्मी को बुलाऊंगी,
नारद जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
नारद जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

ब्रह्मा को बुलाऊंगी ब्राह्मणी को बुलाऊंगी,
ब्रह्मा को बुलाऊंगी ब्राह्मणी को बुलाऊंगी,
इंदर जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
इंदर जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

राम को बुलाऊंगी सीता को बुलाऊंगी,
राम को बुलाऊंगी सीता को बुलाऊंगी,
हनुमत जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
हनुमत जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

कृष्णा को बुलाऊंगी राधा को बुलाऊंगी,
कृष्णा को बुलाऊंगी राधा को बुलाऊंगी,
रुक्मिणी जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
रुक्मिणी जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

मईया को बुलाऊंगी लांगुर को बुलाऊंगी,
मईया को बुलाऊंगी लांगुर को बुलाऊंगी,
भैरों जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
भैरों जी को बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

संतों को बुलाऊंगी महंतों को बुलाऊंगी,
संतों को बुलाऊंगी महंतों को बुलाऊंगी,
भक्तों को संग में बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
भक्तों को संग में बुलाऊंगी सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

ढोलक लाना मंजीरा लाना,
ढोलक लाना मंजीरा लाना,
ग्यारस की महिमा गाऊंगी सखी मेरे घर आना,
ग्यारस की महिमा गाऊंगी सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना,
मैं तो ग्यारस का कीर्तन कराऊंगी,
सखी मेरे घर आना।।

Share: