Tere Charno Ki Dhool Ban Jaun/तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता।


तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता।।


काली काली लट मैया नागिन सी लटके,

काली काली लट मैया नागिन सी लटके,

नागिन सी लटके मैया नागिन सी लटके,

नागिन सी लटके मैया नागिन सी लटके,

तेरे बालों का फूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे बालों का फूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता।।


सूरज  चंदा जैसी मैया तेरी अंखियां,

सूरज  चंदा जैसी मैया तेरी अंखियां,

मैया तेरी अंखियां मैया तेरी अंखियां,

मैया तेरी अंखियां मैया तेरी अंखियां,

तेरे नैनों का काजल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे नैनों का काजल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता।।


फूलों की डोली जैसे तेरे दोनों हाथ हैं,

फूलों की डोली जैसे तेरे दोनों हाथ हैं,

तेरे दोनों हाथ हैं मां तेरे दोनों हाथ हैं,

तेरे दोनों हाथ हैं मां तेरे दोनों हाथ हैं,

तेरे हाथों की मेंहदी बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे हाथों की मेंहदी बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता।।


सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पांव हैं,

सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पांव हैं,

मैया तेरे पांव हैं मैया तेरे पांव हैं,

मैया तेरे पांव हैं मैया तेरे पांव हैं,

तेरे चरणों में शीश झुकाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों में शीश झुकाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता,

ओ मैया मेरा दिल करता, ओ मैया मेरा दिल करता।।

Share: