कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं, कैसे सजाऊं,
कैसे सजाऊं, कैसे सजाऊं,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।
जूड़ा बनाऊं तो कैसे बनाऊं,
जूड़ा बनाऊं तो कैसे बनाऊं,
गंगा की बह रही धारा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
गंगा की बह रही धारा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।
तिलक लगाऊं तो कैसे लगाऊं,
तिलक लगाऊं तो कैसे लगाऊं,
चंदा का छाया उजियारा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
चंदा का छाया उजियारा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।
कजरा लगाऊं तो कैसे लगाऊं,
कजरा लगाऊं तो कैसे लगाऊं,
अंखियों में ब्रह्माण्ड सारा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
अंखियों में ब्रह्माण्ड सारा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।
बेल पत्री बाबा कैसे चढ़ाऊं,
बेल पत्री बाबा कैसे चढ़ाऊं,
काला नाग फुंफकारे श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
काला नाग फुंफकारे श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।
माला पहनाऊं तो कैसे पहनाऊं,
माला पहनाऊं तो कैसे पहनाऊं,
मुंडन की पहने माला श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
मुंडन की पहने माला श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।
वस्त्र पहनाऊं तो कैसे पहनाऊं,
वस्त्र पहनाऊं तो कैसे पहनाऊं,
लिपटी है मृग की छाला श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
लिपटी है मृग की छाला श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।
पैरों में पायल बाबा कैसे पहनाऊं,
पैरों में पायल बाबा कैसे पहनाऊं,
नंदी ने डाला है डेरा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
नंदी ने डाला है डेरा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।
हो के प्रकट भोले बाबा जी बोले,
हो के प्रकट भोले बाबा जी बोले,
मैं तो भाव का भूखा श्रृंगार,
मेरा ऐसे सजाओ रे,
मैं तो भाव का भूखा श्रृंगार,
मेरा ऐसे सजाओ रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे,
कैसे सजाऊं भोले बाबा श्रृंगार,
तेरा कैसे सजाऊं रे।।