भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है।।
मैं जल भर लोटा लाई हूं,
भोले तुम्हे चढ़ाने आई हूं,
मैं जल भर लोटा लाई हूं,
भोले तुम्हे चढ़ाने आई हूं,
भोलेनाथ तुम्हारी जटाओं में,
गंगा ने डेरा डाला है,
भोलेनाथ तुम्हारी जटाओं में,
गंगा ने डेरा डाला है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है।।
मैं चन्दन ले कर आई हूं,
भोले तिलक लगाने आई हूं,
मैं चन्दन ले कर आई हूं,
भोले तिलक लगाने आई हूं,
भोलेनाथ तुम्हारे मस्तक पर,
चंदा ने डेरा डाला है,
भोलेनाथ तुम्हारे मस्तक पर,
चंदा ने डेरा डाला है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है।।
मैं फूलों की माला लाई हूं,
भोले तुम्हे पहनाने आई हूं,
मैं फूलों की माला लाई हूं,
भोले तुम्हे पहनाने आई हूं,
भोलेनाथ तुम्हारे गले में,
नागों ने डेरा डाला है,
भोलेनाथ तुम्हारे गले में,
नागों ने डेरा डाला है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है।।
मैं फल और मिठाई लाई हूं,
भोले भोग लगाने आई हूं,
मैं फल और मिठाई लाई हूं,
भोले भोग लगाने आई हूं,
भोलेनाथ तुम्हारी पिंडी पर,
ये भांग–धतूरा चढ़ता है,
भोलेनाथ तुम्हारी पिंडी पर,
ये भांग–धतूरा चढ़ता है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है।।
मैं वस्त्र लेकर आई हूं,
भोले तुम्हे पहनाने आई हूं,
मैं वस्त्र लेकर आई हूं,
भोले तुम्हे पहनाने आई हूं,
भोलेनाथ तुम्हारे अंगों पर,
बाघाम्बर पहनाया जाता है,
भोलेनाथ तुम्हारे अंगों पर,
बाघाम्बर पहनाया जाता है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है।।
मैं ढोलक मंजीरा लाई हूं,
भोले भजन सुनाने आई हूं,
मैं ढोलक मंजीरा लाई हूं,
भोले भजन सुनाने आई हूं,
भोलेनाथ तुम्हारे हाथों में,
ये डम डम डमरू बजता है,
भोलेनाथ तुम्हारे हाथों में,
ये डम डम डमरू बजता है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है,
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
एक अजब नजारा देखा है।।