Nanad Ke Aane Se Jiya Ghabraye/ननद के आने से जिया घबराये।


ननद के आने से जिया घबराये,
ननद के आने से जिया घबराये,
जिया घबराये मेरा जिया घबराये,
जिया घबराये मेरा जिया घबराये,
ननद के आने से जिया घबराये,
ननद के आने से जिया घबराये।।

सब साड़ी मेरी मंहगी बहुत हैं,
सब साड़ी मेरी मंहगी बहुत हैं,
महंगी बहुत हैं जी मंहगी बहुत हैं,
महंगी बहुत हैं जी मंहगी बहुत हैं,
मैं सोच रही राजा रुमाल दिया जाये,
मैं सोच रही राजा रुमाल दिया जाये,
ननद के आने से जिया घबराये,
ननद के आने से जिया घबराये।।

सब गहने मेरे भारी बहुत हैं,
सब गहने मेरे भारी बहुत हैं,
भारी बहुत हैं जी भारी बहुत हैं,
भारी बहुत हैं जी भारी बहुत हैं,
मैं सोच रही राजा लौंग दिया जाये,
मैं सोच रही राजा लौंग दिया जाये,
ननद के आने से जिया घबराये,
ननद के आने से जिया घबराये।।

सब बर्तन मेरे भारी बहुत हैं,
सब बर्तन मेरे भारी बहुत हैं,
भारी बहुत हैं जी भारी बहुत हैं,
भारी बहुत हैं जी भारी बहुत हैं,
मैं सोच रही राजा चम्मच दिया जाये,
मैं सोच रही राजा चम्मच दिया जाये,
ननद के आने से जिया घबराये,
ननद के आने से जिया घबराये।।

लड्डू, मेवा महंगे बहुत हैं,
लड्डू, मेवा महंगे बहुत हैं,
महंगे बहुत हैं जी महंगे बहुत हैं,
महंगे बहुत हैं जी महंगे बहुत हैं,
मैं सोच रही राजा बताशा दिया जाये,
मैं सोच रही राजा बताशा दिया जाये,
ननद के आने से जिया घबराये,
ननद के आने से जिया घबराये।।


Share: