कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति।।
भागीरथ ने की थी तपस्या,
गंगा लाने की हो गई समस्या,
भागीरथ ने की थी तपस्या,
गंगा लाने की हो गई समस्या,
लहराती, बलखाती गंगा मैया चलीं,
लहराती, बलखाती गंगा मैया चलीं,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति।।
शिव शंकर ने जटा फैलाई,
जटा बीच में गंगा समाईं,
शिव शंकर ने जटा फैलाई,
जटा बीच में गंगा समाईं,
इठलाती, बलखाती धरती पे चली,
इठलाती, बलखाती धरती पे चली,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति।।
भोले बाबा ने डमरू बजाया,
और सारा समाज जुड़ आया,
भोले बाबा ने डमरू बजाया,
और सारा समाज जुड़ आया,
आए भूत, आए प्रेत, आए जोगीपति,
आए भूत, आए प्रेत, आए जोगीपति,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति।।
ऋद्धि सिद्धि के दाता गजानन,
बल बुद्धि के दाता त्रिपुरारी,
ऋद्धि सिद्धि के दाता गजानन,
बल बुद्धि के दाता त्रिपुरारी,
कभी दाएं कभी बाएं सोहें पार्वती,
कभी दाएं कभी बाएं सोहें पार्वती,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
कभी उमा कभी सती कभी पार्वती,
भोले बाबा बने गौरा के पति,
भोले बाबा बने गौरा के पति।।