Aao Gauri Lal Mere Gareeb Khane Mein/ आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में।


आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में।।

शुभ कारज से पहले जो भजते तुम्हें,
शुभ कारज से पहले जो भजते तुम्हें,
संग रहते सदा तुम ना तजते उन्हें,
संग रहते सदा तुम ना तजते उन्हें,
तेरे जैसा ना दाता जमाने में,
तेरे जैसा ना दाता जमाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में।।

गौरा मईया ने तुमको है जनम दिया,
गौरा मईया ने तुमको है जनम दिया,
भोले भंडारी ने उपदेश दिया,
भोले भंडारी ने उपदेश दिया,
साथ देते हो बिगड़ी बनाने में,
साथ देते हो बिगड़ी बनाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में।।

तुम जो चाहो तो पत्थर भी पारस बने,
तुम जो चाहो तो पत्थर भी पारस बने,
तुम जो चाहो अमावस भी पूनम बने,
तुम जो चाहो अमावस भी पूनम बने,
फूल खिलते हैं सबके वीराने में,
फूल खिलते हैं सबके वीराने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में।।

बोलो जय गौरी लाल, बोलो जय गौरी लाल,
बोलो जय जय गौरी लाल, बोलो जय जय गौरी लाल,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
देर करते क्यों गणपति आने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में,
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में।।

Share: