Lekar Kalam Dawaat Gajanan Kidhar Chale / लेकर कलम दवात गजानन किधर चले।



लेकर कलम दवात गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले,
किधर चले देवा किधर चले,
किधर चले देवा किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले।।

रस्ते में एक बुढ़िया मिल गई,
रस्ते में एक बुढ़िया मिल गई,
तुम लिख देओ मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
तुम लिख देओ मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
बुढ़िया से वो गजानन बोले,
बुढ़िया से वो गजानन बोले,
तेरी सेवा होवेगी दिन रात,
गजानन किधर चले,
तेरी सेवा होवेगी दिन रात,
गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन  किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले।।

रस्ते में एक बुड्ढा मिल गया,
रस्ते में एक बुड्ढा मिल गया,
तुम लिख देओ मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
तुम लिख देओ मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
बुड्ढे से वो गजानन बोले,
बुड्ढे से वो गजानन बोले,
तुम कर लो चारों धाम,
गजानन किधर चले,
तुम कर लो चारों धाम,
गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले।।

रस्ते में एक बेटा मिल गया,
रस्ते में एक बेटा मिल गया,
तुम लिख दो मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
तुम लिख दो मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
बेटे से वो गजानन बोले,
बेटे से वो गजानन बोले,
तुम्हे मिले सलोनी नार,
गजानन किधर चले,
तुम्हे मिले सलोनी नार,
गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले।।

रस्ते में एक बेटी मिल गई,
रस्ते में एक बेटी मिल गई,
तुम लिख दो मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
तुम लिख दो मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
बेटी से वो गजानन बोले,
बेटी से वो गजानन बोले,
तुझे मिले सुखी परिवार,
गजानन किधर चले,
तुझे मिले सुखी परिवार,
गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले।।

रस्ते में एक बहुवर मिल गई,
रस्ते में एक बहुवर मिल गई,
तुम लिख दो मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
तुम लिख दो मेरे भाग्य,
गजानन किधर चले,
बहुवर से वो गजानन बोले,
बहुवर से वो गजानन बोले,
तेरी गोदी में खेले लाल,
गजानन किधर चले,
तेरी गोदी में खेले लाल,
गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले,
लेकर कलम दवात गजानन किधर चले।।

Share: