Kah Dena Gaura Rani Se Tumhe Shiv Ji Bihane Aaye Hain/कह देना गौरा रानी से तुम्हें शिव जी बिहाने आये हैं।


कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं।।

ना सेहरा है ना लड़ियां हैं, 
ना सेहरा है ना लड़ियां हैं, 
वो तो जूड़ा जटाएं लाये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
वो तो जूड़ा जटाएं लाये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं।।

ना माला है ना टाई है,
ना माला है ना टाई है,
वो तो नाग लपेटे आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
वो तो नाग लपेटे आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं।।

ना कंगना है ना मेंहदी है,
ना कंगना है ना मेंहदी है,
वो तो हाथ में त्रिशूल लाये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
वो तो हाथ में त्रिशूल लाये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं।।

ना कोट, पैंट ना पटुका है,
ना कोट, पैंट ना पटुका है,
बाघाम्बर पहन कर आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
बाघाम्बर पहन कर आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं।।

ना ढोल है ना डीजे है,
ना ढोल है ना डीजे है,
वो तो डमरू बजाते आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
वो तो डमरू बजाते आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं।।

ना घोड़ा है ना हाथी है,
ना घोड़ा है ना हाथी है,
वो तो नंदी पे चढ़कर आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
वो तो नंदी पे चढ़कर आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं,
कह देना गौरा रानी से, 
तुम्हे शिव जी बिहाने आये हैं।।



Share: