Kah Dena Gaura Rani Se Tera Ganpati Lala Aaya Hai/ कह देना गौरा रानी से तेरा गणपति लाला आया है।


कह देना गौरा रानी से,
तेरा गणपति लाला आया है,
कह देना गौरा रानी से, 
तेरा गणपति लाला आया है,
तेरा गणपति लाला आया है, 
तेरा गणपति लाला आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरा गणपति लाला आया है,
कह देना गौरा रानी से, 
तेरा गणपति लाला आया है।।

वो मुकुट लगा के आया है,
वो मुकुट लगा के आया है,
वो तिलक सजा के आया है,
वो तिलक सजा के आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरा राजदुलारा आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरा राजदुलारा आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरा गणपति लाला आया है,
कह देना गौरा रानी से, 
तेरा गणपति लाला आया है।।

वो कुण्डल पहन कर आया है,
वो कुण्डल पहन कर आया है,
वो माला पहन कर आया है,
वो माला पहन कर आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरी आंखों का तारा आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरी आंखों का तारा आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरा गणपति लाला आया है,
कह देना गौरा रानी से, 
तेरा गणपति लाला आया है।।

पीताम्बर पहन के आया है,
पीताम्बर पहन के आया है,
वो पटुका पहन के आया है 
वो पटुका पहन के आया है,
कह देना गौरा रानी से,
वो मूषक सवारी आया है,
कह देना गौरा रानी से,
वो मूषक सवारी आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरा गणपति लाला आया है,
कह देना गौरा रानी से, 
तेरा गणपति लाला आया है।।

कहीं नजर ना लग जाए लाला को,
तेरी आंखों का तारा आया है,
तेरा राजदुलारा आया है,
तेरा गणपति लाला आया है,
कह देना गौरा रानी से,
तेरा गणपति लाला आया है,
कह देना गौरा रानी से, 
तेरा गणपति लाला आया है।।


Share: