Darwaza Khula Chod Aai Neend Ke Maare.

दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे।

दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे।।

रात मेरी मैया ने टीका मांगा,
रात मेरी मैया ने टीका मांगा,
टीका मांगा हां टीका मांगा,
टीका मांगा हां टीका मांगा,
रात मेरी मैया ने टीका मांगा,
मैं बिंदिया लगाये आई नींद के मारे,
मैं बिंदिया लगाये आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे।।

रात मेरी मैया नथनी मांगी,
रात मेरी मैया नथनी मांगी,
नथनी मांगी हां नथनी मांगी,
नथनी मांगी हां नथनी मांगी,
मैं कुण्डल पहनाए आई नींद के मारे,
मैं कुण्डल पहनाए आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे।।

रात मेरी मैया ने चूड़ियां मांगी,
रात मेरी मैया ने चूड़ियां मांगी,
चूड़ियां मांगी हां चूड़ियां मांगी,
चूड़ियां मांगी हां चूड़ियां मांगी,
मैं मेंहदी लगाए आई नींद के मारे,
मैं मेंहदी लगाए आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे।।

रात मेरी मैया ने बिछुवे मांगे,
रात मेरी मैया ने बिछुवे मांगे,
बिछुवे मांगे हां बिछुवे मांगे,
बिछुवे मांगे हां बिछुवे मांगे,
मैं पायल पहनाए आई नींद के मारे,
मैं पायल पहनाए आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे।।

रात मेरी मैया ने लंहगा मांगा,
रात मेरी मैया ने लंहगा मांगा,
लंहगा मांगा हां लंहगा मांगा,
लंहगा मांगा हां लंहगा मांगा,
मैं चूनर ओढ़ाए आई नींद के मारे,
मैं चूनर ओढ़ाए आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे,
दरवाजा खुला छोड़ आई नींद के मारे।।





Share: