Banne ke man ko bha gai re re banni deewani

बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी।

तर्ज/ भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या।

बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्नी दीवानी एक बन्नी दीवानी,
बन्नी दीवानी एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी।।

कहो तो बन्नी तुम्हे चाय पिला दूं,
कहो तो बन्नी तुम्हे चाय पिला दूं,
चाय पिला दूं तुम्हे कॉफी पिला दूं,
चाय पिला दूं तुम्हे कॉफी पिला दूं,
फैंटा पियूंगी बता गई रे एक बन्नी दीवानी,
फैंटा पियूंगी बता गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी।।

कहो तो बन्नी तुम्हे टिक्की खिला दूं,
कहो तो बन्नी तुम्हे टिक्की खिला दूं,
टिक्की खिला दूं समोसा खिला दूं,
टिक्की खिला दूं समोसा खिला दूं,
पिज्जा खाऊंगी बता गई रे एक बन्नी दीवानी,
पिज्जा खाऊंगी बता गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी।।

कहो तो बन्नी तुम्हे साड़ी दिला दूं,
कहो तो बन्नी तुम्हे साड़ी दिला दूं,
साड़ी दिला दूं तुम्हे तुम्हे सूट दिला दूं,
साड़ी दिला दूं तुम्हे सूट दिला दूं,
जीन्स–टॉप पहनूंगी बता गई रे एक बन्नी दीवानी,
जीन्स–टॉप पहनूंगी बता गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी।।

कहो तो बन्नी तुम्हे मंसूरी घुमा दूं,
कहो तो बन्नी तुम्हे मंसूरी घुमा दूं,
मंसूरी घुमा दूं तुम्हे शिमला घुमा दूं,
मंसूरी घुमा दूं तुम्हे शिमला घुमा दूं,
गोवा चलेंगे बता गई रे एक बन्नी दीवानी,
गोवा चलेंगे बता गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्नी दीवानी एक बन्नी दीवानी,
बन्नी दीवानी एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी,
बन्ने के मन को भा गई रे एक बन्नी दीवानी।।

Share: