गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
लाज रखना जी लाज रखना,
लाज रखना जी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना।।
मेरे गजानन का छोटा सा शीश है,
मेरे गजानन का छोटा सा शीश है,
छोटा सा शीश है जी छोटा सा शीश है,
छोटा सा शीश है जी छोटा सा शीश है,
मुकुट पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
मुकुट पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना।।
मेरे गजानन का छोटा सा माथा है,
मेरे गजानन का छोटा सा माथा है,
छोटा सा माथा है जी छोटा सा माथा है,
छोटा सा माथा है जी छोटा सा माथा है,
तिलक लगाऊं महाराज सभा में मेरी लाज रखना,
तिलक लगाऊं महाराज सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना।।
मेरे गजानन के बड़े बड़े कान है,
मेरे गजानन के बड़े बड़े कान है,
बड़े बड़े कान हैं जी बड़े बड़े कान हैं,
बड़े बड़े कान हैं जी बड़े बड़े कान हैं,
कुण्डल पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
कुण्डल पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना।।
मेरे गजानन का छोटा सा गला है,
मेरे गजानन का छोटा सा गला है,
छोटा सा गला है जी छोटा सा गला है,
छोटा सा गला है जी छोटा सा गला है,
माला पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
माला पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना।।
मेरे गजानन के छोटे छोटे हाथ है,
मेरे गजानन के छोटे छोटे हाथ है,
छोटे छोटे हाथ है जी छोटे छोटे हाथ है,
छोटे छोटे हाथ है जी छोटे छोटे हाथ है,
कंगन पहनाऊं महराज सभा में मेरी लाज रखना,
कंगन पहनाऊं महराज सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना।।
मेरे गजानन के छोटे छोटे अंग है,
मेरे गजानन के छोटे छोटे अंग है,
छोटे छोटे अंग है जी छोटे छोटे अंग है,
छोटे छोटे अंग है जी छोटे छोटे अंग है,
धोती पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
धोती पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना।।
मेरे गजानन के छोटे छोटे पाँव है,
मेरे गजानन के छोटे छोटे पाँव है,
छोटे छोटे पाँव है जी छोटे छोटे पाँव है,
छोटे छोटे पाँव है जी छोटे छोटे पाँव है,
घुंघरू पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
घुंघरू पहनाऊँ महाराज, सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना।।