सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती वैष्णो भवानी,
जो तू होती वैष्णो भवानी,
जो तू होती वैष्णो भवानी,
जो तू होती वैष्णो भवानी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो जम्मू को आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो जम्मू को आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती वैष्णो भवानी,
जो तू होती वैष्णो भवानी,
जो तू होती वैष्णो भवानी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो जम्मू को आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो जम्मू को आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मां काली माता,
जो तू होती मां काली माता,
जो तू होती मां काली माता,
जो तू होती मां काली माता,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो कलकत्ता आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो कलकत्ता आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मां काली माता,
जो तू होती मां काली माता,
जो तू होती मां काली माता,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो कलकत्ता आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो कलकत्ता आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया नैना देवी,
जो तू होती मैया नैना देवी,
जो तू होती मैया नैना देवी,
जो तू होती मैया नैना देवी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो नैनीतालआते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो नैनीतालआते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया नैना देवी,
जो तू होती मैया नैना देवी,
जो तू होती मैया नैना देवी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो नैनीतालआते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो नैनीतालआते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया मनसा देवी,
जो तू होती मैया मनसा देवी,
जो तू होती मैया मनसा देवी,
जो तू होती मैया मनसा देवी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो हरिद्वार आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो हरिद्वार आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया मनसा देवी,
जो तू होती मैया मनसा देवी,
जो तू होती मैया मनसा देवी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो हरिद्वार आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो हरिद्वार आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया विंध्यवासिनी,
जो तू होती मैया विंध्यवासिनी,
जो तू होती मैया विंध्यवासिनी,
जो तू होती मैया विंध्यवासिनी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो विंध्याचल आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो विंध्याचल आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया विंध्यवासिनी,
जो तू होती मैया विंध्यवासिनी,
जो तू होती मैया विंध्यवासिनी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो विंध्याचल आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो विंध्याचल आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया ज्वाला देवी,
जो तू होती मैया ज्वाला देवी,,
जो तू होती मैया, ज्वाला देवी,
जो तू होती मैया ज्वाला देवी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो कांगड़ा आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो कांगड़ा आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया ज्वाला देवी,,
जो तू होती मैया, ज्वाला देवी,
जो तू होती मैया ज्वाला देवी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो कांगड़ा आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो कांगड़ा आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया गिरजा देवी,
जो तू होती मैया गिरजा देवी,
जो तू होती मैया गिरजा देवी,
जो तू होती मैया गिरजा देवी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो रामनगर आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो रामनगर आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।
जो तू होती मैया गिरजा देवी,
जो तू होती मैया गिरजा देवी,
जो तू होती मैया गिरजा देवी,
हम भी तो..ओ. . हां...हम भी तो रामनगर आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हम भी तो रामनगर आते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते,
हो, सातों जनम तुमको पाते,
मैया तेरे चरणों में हम बस जाते।।