O Meri Jagdamba, Jagdamba, Jagdamba/ ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा। तर्ज –ओ मेरी महबूबा, महबूबा, महबूबा।


ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा,
ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा,
तुझे आना है तो तेरे भगत रहे बुला,
तुझे आना है तो तेरे भगत रहे बुला,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा,
ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा,
तुझे आना है तो तेरे भगत रहे बुला,
तुझे आना है तो तेरे भगत रहे बुला,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा,
तुझे आना है तो तेरे भगत रहे बुला।।

मैंने सुना है तेरा सच्चा द्वारा है,
हो मैंने सुना है तेरा सच्चा द्वारा है,
जगमग ज्योति का फैला उजियारा है,
जगमग ज्योति का फैला उजियारा है,
चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो,
हो चाहे हो पापी धर्मी चाहे फकीर हो,
चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो,
हो चाहे हो पापी धर्मी चाहे फकीर हो,
मैया, मैया अब तो आजा,
मैया, मैया अब तो आजा,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा,
तुझे आना है तो तेरे भगत रहे बुला।।

तेरे भक्तों ने तेरा भवन सजाया है,
तेरे भक्तों ने तेरा भवन सजाया है,
श्रद्धा भक्ति से तेरी माला लाया है,
हो श्रद्धा भक्ति से तेरी माला लाया है,
चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो,
हो चाहे हो पापी धर्मी चाहे फकीर हो,
चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो,
हो चाहे हो पापी धर्मी चाहे फकीर हो,
मैया, मैया अब तो आजा,
मैया, मैया अब तो आजा,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा,
तुझे आना है तो तेरे भगत रहे बुला।।

मैंने सुना है तू तो सबकी दाती है,
मैंने सुना है तू तो सबकी दाती है,
भूले भटकों को मैया राह दिखाती है,
हो भूले भटकों को मैया राह दिखाती है,
चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो,
हो चाहे हो पापी धर्मी चाहे फकीर हो,
चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो,
हो चाहे हो पापी धर्मी चाहे फकीर हो,
मैया, मैया अब तो आजा,
मैया, मैया अब तो आजा,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
अरे देख तू जो मैया नहीं आयेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
तेरे दर पे ही मेरी जिंदगी मां गुजर जायेगी,
ओ मेरी जगदम्बा, जगदम्बा, जगदम्बा,
तुझे आना है तो तेरे भगत रहे बुला।।

Share: