Bhakton Ki Sun Lo Pukar, Pukar Maharani/ भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी। तर्ज–शेरों पे हो गईं सवार, सवार महारानी।



भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी।।

गहरी नदिया नाव पुरानी,
गहरी नदिया नाव पुरानी,
गहरी नदिया नाव पुरानी,
कैसे लगेगी ये पार, पार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी।।

डाल रही है जीवन नैय्या,
डाल रही है जीवन नैय्या,
डाल रही है जीवन नैय्या,
ले लो हाथ पतवार, पतवार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी।।

तुम ना सुनोगी माता कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगी माता कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगी माता कौन सुनेगा,
कर लो माता विचार, विचार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी।।

बेटी तुम्हारी मैया दर तेरे आई,
बेटी तुम्हारी मैया दर तेरे आई,
बेटी तुम्हारी मैया दर तेरे आई,
ठाड़ी हूं मां तेरे द्वार, द्वार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी।।

मैया मुझे कुछ तुमसे है कहना,
मैया मुझे कुछ तुमसे है कहना,
मैया मुझे कुछ तुमसे है कहना,
करना ना मां इनकार, इनकार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी,
भक्तों की सुन लो पुकार, पुकार महारानी।।


Share: