Are Chote Se Chuhe Pe Baithe Ganesh, Baithe Ganesh / अरे छोटे से चूहे पे बैठे गणेश, बैठे गणेश।



अरे छोटे से चूहे पे बैठे गणेश, बैठे गणेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश, 
सब भक्तों के काटे क्लेश,
अरे छोटे से चूहे पे बैठे गणेश, बैठे गणेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश, 
सब भक्तों के काटे क्लेश।।

सब देवों से पहले पूजा,
सब देवों से पहले पूजा,
गणपति जैसा कोई देव ना दूजा,
गणपति जैसा कोई देव ना दूजा,
माता हैं गौरा और पिता महेश, पिता महेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश,
अरे छोटे से चूहे पे बैठे गणेश, बैठे गणेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश, 
सब भक्तों के काटे क्लेश।।

निर्धन को प्रभु देते हैं माया,
निर्धन को प्रभु देते हैं माया,
कोढ़ी की कर दी सुन्दर काया,
कोढ़ी की कर दी सुन्दर काया,
काज करे ये सारे विशेष, सारे विशेष,
सब भक्तों के काटे क्लेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश,
अरे छोटे से चूहे पे बैठे गणेश, बैठे गणेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश, 
सब भक्तों के काटे क्लेश।।

जो जन इनकी करते सेवा,
जो जन इनकी करते सेवा,
गणपति उनको देते मेवा,
गणपति उनको देते मेवा,
विघ्न हरे दुःख रहे ना शेष, रहे ना शेष,
सब भक्तों के काटे क्लेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश,
अरे छोटे से चूहे पे बैठे गणेश, बैठे गणेश,
सब भक्तों के काटे क्लेश, 
सब भक्तों के काटे क्लेश।।


Share: