रंग बिरंगे फूल खिले हैं, रंग बिरंगे फूल खिले हैं,
आज मोरे अंगना, गजानन आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना,
रंग बिरंगे फूल खिले हैं, रंग बिरंगे फूल खिले हैं,
आज मोरे अंगना, गजानन आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना।।
मोरे अंगना में गंगा की धार रे,
भर लाऊं मैं गगरी दो चार रे,
मोरे अंगना में गंगा की धार रे,
भर लाऊं मैं गगरी दो चार रे,
भर भर गगरी तुम्हें नहलाऊं,
भर भर गगरी तुम्हें नहलाऊं,
गौरा जी के ललना ,
गजानन आये मोरे अंगना, आ गये, आये मोरे अंगना,
रंग बिरंगे फूल खिले हैं, रंग बिरंगे फूल खिले हैं,
आज मोरे अंगना, गजानन आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना।।
मोरे अंगना में चंदन का झाड़ रे,
तोड़ लाऊं मैं डाली दो चार रे,
मोरे अंगना में चंदन का झाड़ रे,
तोड़ लाऊं मैं डाली दो चार रे,
घिस घिस चंदन तुम्हें लगाऊं,
घिस घिस चंदन तुम्हें लगाऊं,
गौरा जी के ललना ,
गजानन आये मोरे अंगना, आ गये, आये मोरे अंगना,
रंग बिरंगे फूल खिले हैं, रंग बिरंगे फूल खिले हैं,
आज मोरे अंगना, गजानन आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना।।
मोरे अंगना में फूलों का बाग रे,
तोड़ लाऊं मैं कलियां दो चार रे,
मोरे अंगना में फूलों का बाग re,
तोड़ लाऊं मैं कलियां दो चार रे,
चुन चुन कलियां हार बनाऊं,
चुन चुन कलियां हार बनाऊं,
गौरा जी के ललना ,
गजानन आये मोरे अंगना, आ गये, आये मोरे अंगना,
रंग बिरंगे फूल खिले हैं, रंग बिरंगे फूल खिले हैं,
आज मोरे अंगना, गजानन आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना।।
मेरी रसोई में बने पकवान रे,
भर लाऊं मैं थाली दो चार रे,
मेरी रसोई में बने पकवान रे,
भर लाऊं मैं थाली दो चार रे,
चुन चुन लड्डू भोग लगाऊं,
चुन चुन लड्डू भोग लगाऊं,
गौरा जी के ललना ,
गजानन आये मोरे अंगना, आ गये, आये मोरे अंगना,
रंग बिरंगे फूल खिले हैं, रंग बिरंगे फूल खिले हैं,
आज मोरे अंगना, गजानन आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना।।
मोरे अंगना में डालो है पालना,
सारी सखियां झुलाएं तुम्हे पालना,
मोरे अंगना में डालो है पालना,
सारी सखियां झुलाएं तुम्हे पालना,
भर नयनों से झांकी निहारें,
भर नयनों से झांकी निहारें,
गौरा जी के ललना ,
गजानन आये मोरे अंगना, आ गये, आये मोरे अंगना,
रंग बिरंगे फूल खिले हैं, रंग बिरंगे फूल खिले हैं,
आज मोरे अंगना, गजानन आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना,
आ गये, आये मोरे अंगना।।