Jane Wale Ek Sandesha Meri Maa Se Kah Dena/जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना।



जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना।।

लोग निराले होते हैं जो मां के दर पे जाते हैं,
लोग निराले होते हैं जो मां के दर पे जाते हैं,
मेरा बुलावा कब आयेगा, मेरी मां से कह देना,
मेरा बुलावा कब आयेगा, मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना।।

पत्थर के मन्दिर में रहकर दिल भी पत्थर हो गया,
पत्थर के मन्दिर में रहकर दिल भी पत्थर हो गया,
हमसे क्या गलती हुई है, मेरी मां से कह देना,
हमसे क्या गलती हुई है, मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना।।

तू मैया मैं तेरी पुजारन मन में लगन लगा देना,
तू मैया मैं तेरी पुजारन मन में लगन लगा देना,
धन दौलत की चाह नहीं है, हमको दर्शन दे देना,
धन दौलत की चाह नहीं है, हमको दर्शन दे देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना।।

मैं भी मां के दर जाऊंगी मेरा बुलावा आयेगा,
मैं भी मां के दर जाऊंगी मेरा बुलावा आयेगा,
खाली झोली भर लाऊंगी मेरी मां से कह देना,
खाली झोली भर लाऊंगी मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
जाने वाले एक संदेशा मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना,
एक भगत छुप छुप कर रोये, मेरी मां से कह देना।।


Share: