जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
मां जागरण में आओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
मां जागरण में आओ,
तेरे भक्तों ने मैया तेरी जोत जगाई,
तेरे भक्तों ने मैया तेरी जोत जगाई,
तेरे लिए महामाई चुनरी लाल मंगाई,
तेरे लिए महामाई चुनरी लाल मंगाई,
पान, सुपारी, हलवा, पूरी,
आके भोग लगाओ,
जागरण की रात मैया
जागरण में आओ,
मां जागरण में आओ।।
तेरी शेर सवारी भक्तों के मन भाई,
तेरी शेर सवारी भक्तों के मन भाई,
दर्श बिना अब तेरे एक पल रहा ना जाए,
दर्श बिना अब तेरे एक पल रहा ना जाए,
जल्दी से तुम आ जाओ मां,
अब ना देर लगाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
मां जागरण में आओ।।
केसरी मैया तेरी दिल से जोत गाए,
केसरी मैया तेरी दिल से जोत गाए,
जो भी दर पे आता झोली भर के जाये,
जो भी दर पे आता झोली भर के जाये,
लाड़ी की भी मैया जी अब बिगड़ी बात बनाओ,
जागरण की रात मैया
जागरण में आओ,
मां जागरण में आओ,
जागरण की रात मैया
जागरण में आओ,
मां जागरण में आओ,
आस लगाए बैठे हैं मां,
अब तो दरस दिखाओ,
जागरण की रात मैया
जागरण में आओ,
मां जागरण में आओ,
जागरण की रात मैया
जागरण में आओ,
मां जागरण में आओ।।
Our Bhajan Website : maakonaman.com