Shankar Bhola Bhandari Re/शंकर भोला भंडारी रे।तर्ज–पंख होते तो उड़ आती रे।


हो ओ ओ ओ ओ 
शंकर भोला भंडारी रे शंकर ओ भोलेनाथ,
तेरा डमरू डम डम बाजे रे,
हो ओ ओ ओ ओ 
शंकर भोला भंडारी रे शंकर ओ भोलेनाथ, 
तेरा डमरू डम डम बाजे रे।।

डम डम, डम डम डमरू है बाजे,
छम छम, छम छम गौरा जी नाचे,
डम डम, डम डम डमरू है बाजे,
छम छम, छम छम गौरा जी नाचे,
कैलाश पर्वत पे हैं भोले बाबा, ओ, ओ, ओ,
कैलाश पर्वत पे हैं भोले बाबा,
हाथों में डमरू सर्पों की माला,
शंकर ओ भोलेनाथ, तेरा डमरू डम डम बाजे रे,
हो ओ ओ ओ ओ 
शंकर भोला भंडारी रे शंकर ओ भोलेनाथ,
तेरा डमरू डम डम बाजे रे।।

भोले तेरी महिमा है न्यारी,
तन भभूति बैल सवारी,
भोले तेरी महिमा है न्यारी,
तन भभूति बैल सवारी,
माथे पे तेरे विराजे है चंदा, ओ, ओ, ओ 
माथे पे तेरे विराजे है चंदा,
जटा में तेरे बहती है गंगा, 
शंकर ओ भोलेनाथ, तेरा डमरू डम डम बाजे रे,
हो ओ ओ ओ ओ 
शंकर भोला भंडारी रे शंकर ओ भोलेनाथ,
तेरा डमरू डम डम बाजे रे।।

गौरा से तूने शादी रचाई,
खुशी में सबको भांग पिलाई,
गौरा से तूने शादी रचाई,
खुशी में सबको भांग पिलाई,
सारे भूत बाराती हैं तेरे, ओ, ओ, ओ,
सारे भूत बाराती हैं तेरे,
जब लिये तूने अग्नि के फेरे,
शंकर ओ भोलेनाथ, तेरा डमरू डम डम बाजे रे,
हो ओ ओ ओ ओ 
शंकर भोला भंडारी रे शंकर ओ भोलेनाथ,
तेरा डमरू डम डम बाजे रे।।

औरों को तूने अमृत पिलाया,
खुद को तूने जहर पिलाया,
औरों को तूने अमृत पिलाया,
खुद को तूने जहर पिलाया,
तेरी महिमा कोई ना जाने, ओ, ओ, ओ,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
बीतीं सदियां बीते जमाने,
शंकर ओ भोलेनाथ, तेरा डमरू डम डम बाजे रे,
हो ओ ओ ओ ओ 
शंकर भोला भंडारी रे शंकर ओ भोलेनाथ,
तेरा डमरू डम डम बाजे रे।।

बहती जटा में गंगा की धारा,
घूमें भोले उसका किनारा,
बहती जटा में गंगा की धारा,
घूमें भोले उसका किनारा,
आजा भोले दर्शन दिखा जा, ओ, ओ, ओ,
आजा भोले दर्शन दिखा जा,
डूबती नैया को पार लगा जा,
शंकर ओ भोलेनाथ, तेरा डमरू डम डम बाजे रे,
हो ओ ओ ओ ओ 
शंकर भोला भंडारी रे शंकर ओ भोलेनाथ,
तेरा डमरू डम डम बाजे रे।।

Share: