Natkhat Lalna Jhul Raha Palna/ नटखट ललना झूल रहा पलना।


नटखट ललना झूल रहा पलना,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे।।

भादों महीने की रात अंधियारी आई,
भादों महीने की रात अंधियारी आई,
जनम लियो कान्हा ने यशोदा के अंगना रे,
जनम लियो कान्हा ने यशोदा के अंगना रे,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे।।

रात है जन्माष्टमी वाली,
रात है जन्माष्टमी वाली,
नाच मेरी बहना रे यशोदा के अंगना रे,
नाच मेरी बहना रे यशोदा के अंगना रे,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे।।

दर्शन को आए शिव कैलाशी,
दर्शन को आए शिव कैलाशी,
मिट गई तृष्णा रे यशोदा के अंगना रे,
मिट गई तृष्णा रे यशोदा के अंगना रे,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे।।

भीड़ लगी है नन्द के द्वारे,
भीड़ लगी है नन्द के द्वारे,
देने बधाईयां रे यशोदा के अंगना रे,
देने बधाईयां रे यशोदा के अंगना रे,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे।।

सज गई सारी गोकुल नगरी,
सज गई सारी गोकुल नगरी,
बाजे चूड़ी कंगना रे यशोदा के अंगना रे,
बाजे चूड़ी कंगना रे यशोदा के अंगना रे,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
नटखट ललना झूल रहा पलना,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे,
यशोदा के अंगना रे खेल रहा ललना रे।।

Share: