नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है।।
ना मुकुट है शीश पे उनके ना कोई पहने सेहरा है,
ना मुकुट है शीश पे उनके ना कोई पहने सेहरा है,
काली जटाओं के बीच में बहती गंगा धारा है,
काली जटाओं के बीच में बहती गंगा धारा है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है।।
ना कुण्डल है कान में उनके ना पहने फूल हार हैं,
ना कुण्डल है कान में उनके ना पहने फूल हार हैं,
गले में उनके सर्प विराजे बीच में मुंडन माल है,
गले में उनके सर्प विराजे बीच में मुंडन माल है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है।।
ना वस्त्र कोई तन पे उनके ना कोई आभूषण है
ना वस्त्र कोई तन पे उनके ना कोई आभूषण है
भस्मी रमाए आया जोगी लटकाए मृगछाला है,
भस्मी रमाए आया जोगी लटकाए मृगछाला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है।।
ना हाथी घोड़ा है उनके ना कोई संगी साथी है,
ना हाथी घोड़ा है उनके ना कोई संगी साथी है,
बैल पे चढ़के आया भोला भूत प्रेत बाराती हैं,
बैल पे चढ़के आया भोला भूत प्रेत बाराती हैं,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है।।
ना महल दो महला उनके ना कोई ठौर ठिकाना है,
ना महल दो महला उनके ना कोई ठौर ठिकाना है,
कैलाश पे वास करता उसका रूप निराला है,
कैलाश पे वास करता उसका रूप निराला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है,
नमः शिवाय नमः शिवाय दो मंत्रों की माला है,
जाकर कह दो पार्वती से आया डमरू वाला है।।