Gaura Tera Lala Nirala/ गौरा तेरा लाला निराला। तर्ज–दीदी तेरा देवर दीवाना।


गौरा तेरा लाला निराला, 
ओ गौरा तेरा लाला निराला,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला,
गौरा तेरा लाला निराला, 
ओ गौरा तेरा लाला निराला,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला।।

मैंने तो गौरा मुकुट मंगवाया, 
मैंने तो गौरा मुकुट मंगवाया,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाया, 
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाया,
चंदन उसको लगता है प्यारा,
अरे चंदन उसको लगता है प्यारा,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला,
ओ गौरा तेरा लाला निराला,  
गौरा तेरा लाला निराला,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला।।

मैंने तो गौरा माला मंगवाई,
मैंने तो गौरा माला मंगवाई,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाई,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाई,
कंठा उसको लगता है प्यारा,
अरे कंठा उसको लगता है प्यारा,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला,
ओ गौरा तेरा लाला निराला,  
गौरा तेरा लाला निराला,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला।।

मैंने तो गौरा पेड़ा मंगवाया,
मैंने तो गौरा पेड़ा मंगवाया,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाया,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाया,
मोदक उसको लगता है प्यारा,
अरे मोदक उसको लगता है प्यारा,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला,
ओ गौरा तेरा लाला निराला,  
गौरा तेरा लाला निराला,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला।।

मैंने तो गौरा दूध मंगवाया,
मैंने तो गौरा दूध मंगवाया,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाया,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाया,
गंगाजल लगता है प्यारा,
अरे गंगाजल लगता है प्यारा,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला,
ओ गौरा तेरा लाला निराला,  
गौरा तेरा लाला निराला,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला।।

मैंने तो गौरा मोटर मंगवाई,
मैंने तो गौरा मोटर मंगवाई,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाई,
मगर तेरे लाला को वो भी ना भाई,
मूषक उसको लगता है प्यारा,
अरे मूषक उसको लगता है प्यारा,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला,
ओ गौरा तेरा लाला निराला,  
गौरा तेरा लाला निराला,
चौड़े कान लंबी सूंड वाला, 
चौड़े कान लंबी सूंड वाला।।
Share: