Baikunth Mein Rahkar Girdhari Murli Ka Bajana Bhool Gaye/बैकुंठ में रहकर गिरधारी मुरली का बजाना भूल गये।


बैकुंठ में रहकर गिरधारी, 
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये,
मुरली का बजाना भूल गये, 
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये।।

अर्जुन ने तुम्हे पुकारा है,
क्या तीर चलाना भूल गये,
अर्जुन ने तुम्हे पुकारा है,
क्या तीर चलाना भूल गये,
हर पापी यहां पर हंसता है,
क्या फर्ज निभाना भूल गये,
हर पापी यहां पर हंसता है,
क्या फर्ज निभाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये।।

द्रौपदी ने तुम्हे पुकारा है,
क्या चीर बढ़ाना भूल गये,
द्रौपदी ने तुम्हे पुकारा है,
क्या चीर बढ़ाना भूल गये,
अब लाज यहां पर लुटती है,
क्या लाज बचाना भूल गये,
अब लाज यहां पर लुटती है,
क्या लाज बचाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये।।

ग्वालों ने तुम्हें पुकारा है,
क्या गऊवें चराना भूल गये,
ग्वालों ने तुम्हें पुकारा है,
क्या गऊवें चराना भूल गये,
गऊओं ने तुम्हे पुकारा है,
क्या बंसी बजाना भूल गये,
गऊओं ने तुम्हे पुकारा है,
क्या बंसी बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये।।

मधुबन ने तुम्हे पुकारा है,
क्या रास रचाना भूल गये,
मधुबन ने तुम्हे पुकारा है,
क्या रास रचाना भूल गये,
गोपियों ने तुम्हे पुकारा है,
क्या माखन चुराना भूल गये,
गोपियों ने तुम्हे पुकारा है,
क्या माखन चुराना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी, 
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये,
मुरली का बजाना भूल गये, 
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये,
बैकुंठ में रहकर गिरधारी,
मुरली का बजाना भूल गये।।



Share: