Aai Ho Sasural Bahu Jara Dheere Se Pag Rakhna/आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना।


आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना।।

अपने ससुर को पिता समझना,
अपने ससुर को पिता समझना,
देंगे पिता सा प्यार बहू जरा धीरे से पग रखना,
देंगे पिता सा प्यार बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना।।

अपनी सास को माता समझना,
अपनी सास को माता समझना,
देंगी वो मां सा प्यार बहू जरा धीरे से पग रखना,
देंगी वो मां सा प्यार बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना।।

अपनी ननद को बहना समझना,
अपनी ननद को बहना समझना,
देंगी बहन सा दुलार बहू जरा धीरे से पग रखना,
देंगी बहन सा दुलार बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना।।

अपने देवर को भईया समझना,
अपने देवर को भईया समझना,
देंगे भईया सा प्यार बहू जरा धीरे से पग रखना,
देंगे भईया सा प्यार बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना,
आई हो ससुराल बहू जरा धीरे से पग रखना।।
Share: