Phool Chadhaun Mai Bhole Per

फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है।

फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
मैं तुमसे पुछूं ए भोले, मैं तुमसे पुछूं ए भोले,
क्या यह तुम्हारे काबिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।।

शीश भोले के गंगा विराजे, चंद्रमा उनके काबिल है,
शीश भोले के गंगा विराजे, चंद्रमा उनके काबिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
मैं तुमसे पुछूं ए भोले, मैं तुमसे पुछूं ए भोले,
क्या यह तुम्हारे काबिल है
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।।

गले भोले के मुंडो की माला, सर्प उनके काबिल है,
गले भोले के मुंडो की माला, सर्प उनके काबिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
मैं तुमसे पुछूं ए भोले, मैं तुमसे पुछूं ए भोले,
क्या यह तुम्हारे काबिल है
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।।

अंग भोले के भस्म विराजे, बाघाम्बर उनके काबिल है,
अंग भोले के भस्म विराजे, बाघाम्बर उनके काबिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
मैं तुमसे पुछूं ए भोले, मैं तुमसे पुछूं ए भोले,
क्या यह तुम्हारे काबिल है
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।।

हाथ भोले के डमरू विराजे, त्रिशूल उनके काबिल है,
हाथ भोले के डमरू विराजे, त्रिशूल उनके काबिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
मैं तुमसे पुछूं ए भोले, मैं तुमसे पुछूं ए भोले,
क्या यह तुम्हारे काबिल है
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।।

संग भोले के नंदी सवारी और गौरा उनके काबिल है,
संग भोले के नंदी सवारी और गौरा उनके काबिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
मैं तुमसे पुछूं ए भोले, मैं तुमसे पुछूं ए भोले,
क्या यह तुम्हारे काबिल है
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।।

भोग भोले के आंक धतूरा, भंगिया उनके काबिल है,
भोग भोले के आंक धतूरा, भंगिया उनके काबिल है,
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,
मैं तुमसे पुछूं ए भोले, मैं तुमसे पुछूं ए भोले,
क्या यह तुम्हारे काबिल है
फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।।



Share: