Gaura Ji Hanskar Pucha Jata Mein Tere Kya Hai Jee

गौरा जी ने हंसकर पूछा जटा में तेरे क्या है जी।

गौरा जी ने हंसकर पूछा जटा में तेरे क्या है जी,

गौरा जी ने हंसकर पूछा जटा में तेरे क्या है जी,

जटा में मेरे बह रही गंगा खूब नहा लो पार्वती,

जटा में मेरे बह रही गंगा खूब नहा लो पार्वती।।


गौरा जी ने हंसकर पूछा सिर पर तेरे क्या है जी,

गौरा जी ने हंसकर पूछा सिर पर तेरे क्या है जी,

सिर पर मेरे चंद्र विराजे दर्शन कर लो पार्वती,

सिर पर मेरे चंद्र विराजे दर्शन कर लो पार्वती।।


गौरा जी ने हंसकर पूछा गले में तेरे क्या है जी,

गौरा जी ने हंसकर पूछा गले में तेरे क्या है जी,

गले में मेरे कंठी माला खूब जपो तुम पार्वती,

गले में मेरे कंठी माला खूब जपो तुम पार्वती।।


गौरा जी ने हंसकर पूछा हाथ में तेरे क्या है जी,

गौरा जी ने हंसकर पूछा हाथ में तेरे क्या है जी,

हाथ में मेरे डमरू बजता खूब बजा लो पार्वती,

हाथ में मेरे डमरू बजता खूब बजा लो पार्वती।।


गौरा जी ने हंसकर पूछा गोद में तेरे क्या है जी,

गौरा जी ने हंसकर पूछा गोद में तेरे क्या है जी,

गोद में मेरे गणपति लाला खूब खिलाओ पार्वती,

गोद में मेरे गणपति लाला खूब खिलाओ पार्वती।।


गौरा जी ने हंसकर पूछा संग में तेरे क्या है जी,

गौरा जी ने हंसकर पूछा संग में तेरे क्या है जी,

संग में मेरे नन्दी बाबा खूब घुमाओ पार्वती,

संग में मेरे नन्दी बाबा खूब घुमाओ पार्वती।।

Share: