Janam Janam ka daas hu gajanan tumhara

जनम जनम का दास हूं गजानन तुम्हारा।

जनम-जनम का दास हूं, गजानन तुम्हारा, 
गजानन तुम्हारा,
इस जीवन में दे दो दर्शन, लूंगा जन्म दुबारा,
जनम-जनम का दास हूं, गजानन तुम्हारा, 
गजानन तुम्हारा।।

लाखों नर और नारी, गायें महिमा तुम्हारी,
लाखों नर और नारी, गायें महिमा तुम्हारी,
विघ्न विनायक आये, दर पे आज तुम्हारी, 
विघ्न विनायक आये, दर पे आज तुम्हारी, 
जनम जनम का सोया मनवा,
जनम जनम का सोया मनवा,
आया शरण तिहारी,
जनम-जनम का दास हूं, गजानन तुम्हारा, 
गजानन तुम्हारा,
इस जीवन में दे दो दर्शन, लूंगा जन्म दुबारा,
जनम-जनम का दास हूं, गजानन तुम्हारा, 
गजानन तुम्हारा।।

प्यार से भर दो झोली, जाए न कोई खाली,
प्यार से भर दो झोली, जाए न कोई खाली,
आई है दर पे तेरे, भक्तों की तेरे टोली,
आई है दर पे तेरे, भक्तों की तेरे टोली,
बीच भंवर में अटकी नैया, 
बीच भंवर में अटकी नैया,
देना हमें सहारा,
जनम-जनम का दास हूं, गजानन तुम्हारा, 
गजानन तुम्हारा,
इस जीवन में दे दो दर्शन, लूंगा जन्म दुबारा,
जनम-जनम का दास हूं, गजानन तुम्हारा, 
गजानन तुम्हारा।।

मोदक भोग लगाओ, भक्तों को हर्षाओ,
मोदक भोग लगाओ, भक्तों को हर्षाओ,
भक्ति की ये शक्ति भक्तों को दे जाओ,
भक्ति की ये शक्ति भक्तों को दे जाओ,
भक्ति मिले तो हर जीवन में,
भक्ति मिले तो हर जीवन में,
लूंगा शरण तुम्हारी,
जनम-जनम का दास हूं, गजानन तुम्हारा, 
गजानन तुम्हारा,
इस जीवन में दे दो दर्शन, लूंगा जन्म दुबारा,
जनम-जनम का दास हूं, गजानन तुम्हारा, 
गजानन तुम्हारा।।



Share: